बलरामपुर - रामानुजगंज 06 विकाशखंडो में स्पेशल एजुकेटर (विशेष शिक्षक) पदों की भर्ती Balrampur - Ramanujganj 06 Recruitment of Special (Special Teacher) posts in Vikas Khando
परियोजना कार्यालय रायपुर दिनांक 04.07.2022 के तहत् समग्र शिक्षा अंतर्गत संचालित समावेशी शिक्षा ( कक्षा 9 से 12 वीं तक ) हेतु 06 विकासखण्डों हेतु एक -एक पद स्पेशल एजुकेटर की कुल पद 06 की स्वीकृति निश्चित एवं निर्धारित एकमुश्त मानदेय 20000.00 ( बीस हजार रूपये मात्र ) प्रति माह अनुसार तीन माह हेतु कार्य पर रखे जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है ।
मानदेय के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नही होगी ।
राज्य शासन से प्राप्त स्वीकृत स्पेशल एजुकेटर पदों की पूर्ति के निम्नानुसार अस्थाई ( निशचित अवधि के लिये ) भर्ती हेतु पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किये जाते है ।
इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 26.10.2022 तक कार्यालयीन समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:30 बजे तक जिला परियोजना कार्यलय राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन समग्र शिक्षा बलरामपुर , जिला बलरामपुर - रामानुजगंज छ.ग. संयुक्त जिला कार्यालय भवन सेमली मोड के पते पर स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक द्वारा या स्वंय उपस्थित होकर जमा कर सकते है ।
बलरामपुर - रामानुजगंज 06 विकाशखंडो में स्पेशल एजुकेटर (विशेष शिक्षक) पदों की भर्ती Balrampur - Ramanujganj 06 Recruitment of Special (Special Teacher) posts in Vikas Khando
निर्धारित तिथि के पश्चात् किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएगें ।
रिक्त पदों की संख्या ( No. of Vacancies):-
कुल 6
पद रिक्त पदों के नाम ( Post Name of Vacancies):-
स्पेशल एजुकेटर 20,000 / ( मासिक वेतन ) आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरूरी है
विभाग का नाम ( Department Name):-
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी ( समग्र शिक्षा ) जिला बलरामपुर रामानुजगंज ( छ 0 ग 0 )
योग्यता / अनिवार्यता ( Qualification / Essentials):-
स्नातकोत्तर के साथ बी ० एड ० ( विशेष शिक्षा में अथवा बी ० एड ० ( सामान्य ) के साथ 2 साल का डिप्लोमा ( विशेष शिक्षा )
आवेदन की अंतिम तिथि ( Last Date of Application):-
दिनांक 26.10.2022
बलरामपुर - रामानुजगंज 06 विकाशखंडो में स्पेशल एजुकेटर (विशेष शिक्षक) पदों की भर्ती Balrampur - Ramanujganj 06 Recruitment of Special (Special Teacher) posts in Vikas Khando
आवेदन कैसे करें ( how to apply):-
इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 26.10.2022 तक कार्यालयीन समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:30 बजे तक जिला परियोजना कार्यलय राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन समग्र शिक्षा बलरामपुर , जिला बलरामपुर - रामानुजगंज छ.ग. संयुक्त जिला कार्यालय भवन सेमली मोड के पते पर स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक द्वारा या स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते है ।
आवेदन करने से पहले विभागीय पीडीएफ डाउनलोड कर ले और पढ़ ले उसके बाद आवेदन करें
बलरामपुर - रामानुजगंज 06 विकाशखंडो में स्पेशल एजुकेटर (विशेष शिक्षक) पदों की भर्ती Balrampur - Ramanujganj 06 Recruitment of Special (Special Teacher) posts in Vikas Khando
ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇
टेलीग्राम ग्रुप | व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा