समग्र शिक्षा अभियान जशपुर में थेरेपिस्ट एवं आया अटेंडेंट के पदों की भर्ती, पात्र-अपात्र सूची | Recruitment of the posts of Therapist and Aya Attendant Jashpur
जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान , जिला - जशपुर ( छ.ग. ) जशपुर दिनांक - 13.10.2022 के द्वारा जिले में थेरेपिस्ट एवं आया अटेंडेट के पदों की भर्ती हेतु आनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थे संविदा पद पर भर्ती हेतु प्राप्त आवेदनों का परीक्षण उपरांत पात्र / अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की जा रही है
सूची जिला जशपुर के वेबसाइट www.jashpur.nic पद में देखी जा सकती है ।
समग्र शिक्षा अभियान जशपुर में थेरेपिस्ट एवं आया अटेंडेंट के पदों की भर्ती, पात्र-अपात्र सूची | Recruitment of the posts of Therapist and Aya Attendant Jashpur
उक्त सूची में किसी भी प्रकार की दावा आपत्ति होने पर कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान जशपुर , जिला जशपुर ( छ.ग. ) में दिनांक 10.11.2022 तक कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा रजिस्ट्री डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से दावा आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती है ।
निर्धारित समय उपरांत दावा - आपत्ति स्वीकार नहीं किये जायेंगे एवं दावा - आपत्ति प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में समस्त जवाबदारी अभ्यर्थी की होगी । समस्त अपात्र अभ्यर्थियों के अपात्रता के कारण उल्लेख है ।
टीप : - अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सलाह दी जाती है , कि वे केवल ऐसी सारभूत प्रकार की दावा / आपत्ति जिससे चयन पर प्रभाव पड़ता हो यथा अपात्रता के उपरोक्त बिन्दुओं , वर्ग एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्रतिशत में सुधार संबंधी बिन्दुओं पर आवेदन करें ।
समग्र शिक्षा अभियान जशपुर में थेरेपिस्ट एवं आया अटेंडेंट के पदों की भर्ती, पात्र-अपात्र सूची | Recruitment of the posts of Therapist and Aya Attendant Jashpur
यह सूची समस्त आनलाईन प्राप्त आवेदनों का प्रकाशन मात्र है , केवल आवेदन कर देने मात्र से ही अभ्यर्थी आवेदित पद पर चयनित किये जाने हेतु पात्र नहीं हो जाता , अंतिम चयन एवं पदस्थापना वास्तविक प्रमाण - पत्रों के सत्यापन पश्चात् तैयार अंतरिम मेरिट सूची के आधार पर ही होगा । ( जिला परियोजना संचालक महोदय द्वारा अनुमोदित )
ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇
टेलीग्राम ग्रुप | व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा