BALOD CHHATTISGARH VACANCY 2023 जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद

BALOD CHHATTISGARH VACANCY 2023 जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद


BALOD CHHATTISGARH VACANCY 2023 जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 20.01.2023 की संध्या 5.00 बजे तक ( केवल स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से 

रिक्त पदों की संख्या - कुल 3 पद 


जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालोद की स्थापना में निम्नानुसार , स्टेनोग्राफर हिन्दी एवं सहायक ग्रेड तीन के रिक्त पदों की सीधी भर्ती से पूर्ति हेतु भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं विभाग R कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश , बालोद , जिला बालोद ( उ ० म ० ) फोन एवं फैक्स नं .: 07749223077 ई - मेल : balod.court@nic.in 


BALOD CHHATTISGARH VACANCY 2023 जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद

रिक्त पदों के नाम सहायक ग्रेड - 

तीन ( साक्ष्य लेखक एवं आदेशिका लेखक ) वेतनमान वेतन मैट्रिक्स लेवल 4 रूपये 19500-62000 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो ।

 किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन ( डी.सी.ए. ) प्रमाण पत्र के साथ एम एस . वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम् कम्प्यूटर ज्ञान । में . हिन्दी कम्प्यूटर टायपिंग में 5,000 की ( Key ) डिप्रेशन प्रति घंटे की गति होनी चाहिए । ( गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी । )


अंतिम तिथि 20.01.2023


- वेतनमान शैक्षणिक योग्यता - ( अ ) स्टेनोग्राफर ( हिन्दी ) के पद के लिये वेतन मैट्रिक्स लेवल 7 ( रूपये 28700-91300 ) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो ।


BALOD CHHATTISGARH VACANCY 2023 जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद

] छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड से हिन्दी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र । किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन ( डी.सी.ए. ] प्रमाण पत्र के साथ एम . एस . वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम् कम्प्यूटर ज्ञान । हिन्दी कम्प्यूटर टायचिंग में 5,000 की ( Key ) डिप्रेशन प्रति घंटे की गति होनी चाहिए । * ) सहायक ग्रेड - तीन ( साक्ष्य लेखक एवं आदेशिका लेखक ) के पद के लिये वेतनमान - वेतन मैट्रिक्स लेवल- 4 ( रूपये 19500-62000 ) शैक्षणिक योग्यता - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो । { ब ] किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन ( डी.सी.ए. ) प्रमाण पत्र के साथ एम . एस . वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम् कम्प्यूटर ज्ञान । हिन्दी कम्प्यूटर टायपिंग में 5,000 की ( Key ) डिप्रेशन प्रति घंटे की गति होनी चाहिए । ( गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी । ) आयु सीमा एवं पात्रता की अन्य शर्तेः आयु सीमा : उपरोक्त पदों के लिये ऐसे अभ्यर्थी पात्र होंगे , जिनकी आयु 01 दिसम्बर , 2022 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हों , परन्तु छ.ग. के स्थानीय / मूल निवासी अभ्यर्थी के लिये उच्चतर आयु सीमा 40 वर्ष होगी । छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग ( गैर कीमीलेयर ) महिला इत्यादि के लिये अधिकतम आयु सीमा में राज्य शासन द्वारा जो छूट दी गई है , वे छूट यथावत् लागू रहेगी तथा सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु के संबंध में समय - समय पर जारी निर्देशों के आधार पर अभ्यर्थियों को आयु में दी जाने वाली सभी प्रकार की छूट को सम्मिलित करने के बाद अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी । छ 0 ग 0 राज्य के बाहर अन्य राज्य के आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होगी 1 आयु संबंधी प्रमाण पत्र के लिये हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी के प्रमाण पत्र , जिनमें जन्म तिथि का उल्लेख हो , मान्य होंगे । जो अभ्यर्थी उच्चतर आयु सीमा में छूट चाहते हैं , उन्हें संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।


BALOD CHHATTISGARH VACANCY 2023 जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद

अन्य शर्ते : --

1 . रोजगार कार्यालय में उनका जीवित पंजीयन होना चाहिए । कार्यरत शासकीय सेवकों के लिये लागू नहीं है ) स्टेनोग्राफर ( हिन्दी ) एवं सहायक ग्रेड - तीन के चयनित उम्मीदवार की नियुक्ति 03 वर्ष ( तीन वर्ष ) की परीविक्षा अवधि पर की जावेगी इस परीविक्षाधीन अवधि पर नियुक्त सेवकों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में क्रमशः उस पद के वेतनमान के न्यूनतम 70 % , 80 % , 90 % , राशि स्टायपेण्ड के रूप में देय होगा , किंतु परीविक्षा अवधि में स्टायपेण्ड के साथ अन्य भत्ते कार्यरत अन्य कर्मियों के तरह प्राप्त होंगे । 


चयनित उम्मीदवारों को बालोद जिले के जिला न्यायालय / बाह्य न्यायालयों में नियुक्ति की जा सकेगी । 

 चयनित उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत शैक्षणिक योग्यता , जाति , निवास प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने की दशा में चयनित उम्मीदवार को सूचना दिये बिना उसकी सेवा समाप्त की जाकर दाण्डिक कार्यवाही संस्थित की जा सकेगी ।

 उपरोक्त पदों पर नियुक्ति आदेश उपरांत पदभार ग्रहण करने के पूर्व अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को सक्षम प्राधिकारी के द्वारा जारी 

स्थायी जाति प्रमाण की मूल प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा । * आवेदन करने की तिथि में समस्त आवश्यक प्रमाण पत्र जीवित ( वैध ) होना अनिवार्य हैं । 

जो अभ्यर्थी शासकीय सेवा / निगम / मण्डल / उपक्रम में कार्यरत है , उन्हें नियुक्ति प्राधिकारी / कार्यालय प्रमुख द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र आवेदन के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।

BALOD CHHATTISGARH VACANCY 2023 जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद

 कोई पुरुष अभ्यर्थी जिसकी एक से अधिक पत्नि जीवित हो और कोई महिला अभ्यर्थी जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो , जिसकी पहले से ही एक पत्नि जीवित है वह नियुक्ति का पात्र नहीं होगा , परन्तु यदि शासन का यह सभाधान हो जाये कि ऐसा करने का विशेष कारण है , तो ऐसे अभ्यर्थी को इस नियम के प्रवर्तन से छूट दिया जा सकेगा । कोई भी अभ्यर्थी जिसे किसी अपराध का सिद्ध दोष ठहराया गया हो वह नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा । 

अभ्यर्थी को किसी उच्च न्यायालय , शासकीय या वैधानिक संस्था अथवा स्थानीय प्राधिकारी द्वारा सेवा से पृथक अथवा पदच्युत किया गया हो तो वह अपात्र माना जायेगा ।


BALOD CHHATTISGARH VACANCY 2023 जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद


विभागीय PDF लिंक


ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇


टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा


ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇


टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा