छत्तीसगढ़ योगा सहायक पदों पर सीधी भर्ती Direct recruitment on the posts of Chhattisgarh Yoga Assistant
कार्यालय , छत्तीसगढ़ राज्य आयुष सोसायटी , राष्ट्रीय आयुष मिशन संचालनालय आयुर्वेद , योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी आयुष पुराना मंत्रालय परिसर , रायपुर छत्तीसगढ़ के पत्र क्रमांक / 07 / 02 / रा.आ.मि . / 2021 / 4187 रायपुर दिनाँक 03.12.2021 गये निर्देशानुसार रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन पत्र दिनांक 20.12.2022 तक
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 20/12/2022 तक सांय : 05.00 बजे तक पंजीकृत डाक , स्पीड पोस्ट अथवा अधिकृत कोरियर से कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी सरगुजा में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए । आवेदन पत्र सीधे स्वीकार नहीं किये जायेगे तथा डाक अथवा अन्य किसी कारणवश विलंब से प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा ।
छत्तीसगढ़ योगा सहायक पदों पर सीधी भर्ती Direct recruitment on the posts of Chhattisgarh Yoga Assistant
पदों का नाम
योगा सहायक
पदों की संख्या 1
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की प्रारंभ तिथि 02/12/2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि 20/12/2022
वेतनमान योगा सहायक संविदा पद हेतु : संविदा वेतन एकजाई एक मुश्त 8000 रू . प्रतिमाह देय होगा ।
छत्तीसगढ़ योगा सहायक पदों पर सीधी भर्ती Direct recruitment on the posts of Chhattisgarh Yoga Assistant
शैक्षणिक योग्यता
1. शासन अथवा शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से आठवी उत्तीर्ण ।
2. अभ्यार्थी शारीरिक रूप से निःशक्त न हो ।
नियम व शर्ते :
1. आवेदक सरगुजा जिले का मूल निवासी होना चाहिए ।
2. उम्मीद्वार की न्युनतम आयु 01/01/2022 को 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए अनुसुचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / महिला / पुरुष / विधवा / परित्यक्ता / तलाकशुदा तथा निःशक्त आदि को अधिकतम आयु सीमा में शासन द्वारा नियमानुसार देय अतिरिक्त छूट का लाभ प्राप्त होगा , किंतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा ।
3. चयन मेरिट के आधार पर किया जावेंगा ।
4. वांछित प्रमाण पत्रों एवं अंकसूची की अभिप्रमाणित छायाप्रति सहित उम्मीद्वार का आवेदन दिनांक 20/12/2022 तक सांय : 05.00 बजे तक पंजीकृत डाक , स्पीड पोस्ट अथवा अधिकृत कोरियर से कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी सरगुजा में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए । आवेदन पत्र सीधे स्वीकार नहीं किये जायेगे तथा डाक अथवा अन्य किसी कारणवश विलंब से प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा ।
छत्तीसगढ़ योगा सहायक पदों पर सीधी भर्ती Direct recruitment on the posts of Chhattisgarh Yoga Assistant
5. प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किये गये सरगुजा जिले के मूल निवासी प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है ।
6. अपूर्ण , अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध में कोई सूचना नहीं दी जावेगी तथा ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिए जावेगें ।
7. रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है ।
8. जन्म तिथि दर्शाने वाली शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है ।
9. छ.ग. सिविल सेवा ( सेवा की सामान्य शर्ते ) नियम 1965 के नियम 05 एवं 06 की पात्रता / अर्हताएं रहेगी ।
10. लिफाफे के उपर नाम वर्ग के लिए आवेदन पत्र " आवेदक का नाम व पता स्पष्ट रुप से अवश्य लिखा जावें ।
11. आवेदन पत्र का प्रारूप एवं अन्य विवरण कार्यालयीन समय में जिला आयुर्वेद अधिकारी कार्यालय सरगुजा के सूचना पटल पर देखे जा सकते है ।
छत्तीसगढ़ योगा सहायक पदों पर सीधी भर्ती Direct recruitment on the posts of Chhattisgarh Yoga Assistant
12. उम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में ही करें अन्यथा आवेदन अमान्य कर दिया जावेगा ।
13. विवाहित महिला उम्मीदवारों को / उपनाम परिवर्तन संबधी दस्तावेज ' शपथपत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है ।
14. शासकीय / अर्धशासकीय अथवा किसी निजी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों को अपना आवेदन नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण - पत्र सहित प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है ।
15. उम्मीदवारों का नवीनतम पासपोर्ट साईज का फोटोग्राफ आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर चिपकाया जावे ।
16. आवेदन के साथ संलग्न समस्त छायाप्रतियां स्वयं द्वारा अभिप्रमाणित होना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन निरस्त कर दिया जावेगा ।
छत्तीसगढ़ योगा सहायक पदों पर सीधी भर्ती Direct recruitment on the posts of Chhattisgarh Yoga Assistant
17. कोई भी उम्मीदवार , जिसने विवाह के लिए नियत की गई न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो , नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा ।
18. कोई भी उम्मीदवार , जिसकी दो से अधिक जीवित संतान ह ै , जिनमें एक का जन्म 26 जनवरी 2001 को या उसके पश्चात् हुआ हो नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा ।
19. चयन उपरान्त यदि कोई जानकारी असत्य पायी जाती है तो कि गई नियुक्ति निरस्त कर दी जाएगी तथा संबंधित के विरूध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।
छत्तीसगढ़ योगा सहायक पदों पर सीधी भर्ती Direct recruitment on the posts of Chhattisgarh Yoga Assistant
20. नियुक्ति हेतु सिफारिस करने वाले किसी भी प्रकार का दबाव डलवाने वाले आवेदक का आवेदन अमान्य कर दिया जायेगा ।
21. किसी प्रकार के विवाद की स्थिति में अंतिम निर्णय नियुक्तिकर्ता अधिकारी का होगा ।
छत्तीसगढ़ योगा सहायक पदों पर सीधी भर्ती Direct recruitment on the posts of Chhattisgarh Yoga Assistant