छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में 164 पदों की भर्ती, Recruitment of 164 posts in Chhattisgarh Electricity Department
आवेदन करने की अंतिम तिथि कंपनी की वेबसाईट www.cspc.co.in में प्रकाशन तिथि से 60 दिनों के भीतर डाक द्वारा अथवा सीधे कार्यालय में ( कार्यालयीन समय सुबह 10.00 बजे से शाम 05.30 बजे तक जमा कर सकते है ।
छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में 164 पदों की भर्ती, Recruitment of 164 posts in Chhattisgarh Electricity Departmen
नये वर्ष में विभिन्न पदों पर अप्रेंटिस ट्रेनिंग करा रहे विभाग
सीएजीएम C/PGCL छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड,
(A GOVERNMENT OF C.G.UNDERTAKING) (A SUCCESSOR COMPANY OF CSEB) CIN U40108CT2003SGC015821
कार्यालय- मुख्य अभियंता ( प्रशिक्षण ) विद्युत उत्पादन प्रशिक्षण संस्थान, कोरबा पूर्व
रिक्त पदों की संख्या
कुल 164 पद
छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन विभाग अप्रेंटिस ट्रेनिंग में रिक्त पदों के नाम
स्नातक अपरेंटिस
सिविल इंजीनियरिंग
मैकेनिकल इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
डिप्लोमा अपरेंटिस
सिविल इंजीनियरिंग
मैकेनिकल इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
स्नातक सामान्य संकाय अपरेंटिस
बैचलर ऑफ़ साइंस / बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन / बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन
आवेदन की अंतिम तिथि
03/03/2023
बिजली विभाग अपरेंटिस भर्ती में आवेदन कैसे करें
आवेदन-पत्र संलग्न प्रारूप में प्रमाण निम्न पते पर प्रेषित / जमा करें :- - पत्रों की छायाप्रति सहित अंतिम तिथि तक विद्युत उत्पादन प्रशिक्षण संस्थान
कार्यालय- मुख्य अभियंता ( प्रशिक्षण ) छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड, कोरबा पूर्व जिला कोरबा (छ.ग.) 495677 -
छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में 164 पदों की भर्ती, Recruitment of 164 posts in Chhattisgarh Electricity Departmen
नियम एवं शर्तें
उपरोक्त शैक्षणिक योग्यता धारक उम्मीदवारों से (Apprenticeship Training ) प्रशिक्षण हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते है
नियम एवं शर्ते
01. आरक्षण :- उम्मीदवारो का चयन छ.ग. शासन के नियमानुसार आरक्षण नियमों का पालन करते हुए किया जायेगा ।
02. चयन प्रक्रिया :- पात्र उम्मीदवारों का चयन अर्हकारी परीक्षा में प्राप्त अंको एवं साक्षात्कार मे प्राप्त अंको के आधार पर किया जावेगा ।
03. सामान्य संकाय (Bsc, BBA, BCA) के उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन NATS में न होने की स्थिति में भी ऑफलाईन आवेदन बिना NATS रजिस्ट्रेशन नं. के कर सकते हैं । मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को NATS रजिस्ट्रेशन हेतु सूचित किया जायेगा ।
04. उम्मीदवारों का ( Apprenticeship) प्रशिक्षण मात्र एक वर्ष की अवधि के लिये होगी
प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात उम्मीदवार छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड अस्थाई / स्थाई किसी भी प्रकार के रोजगार हेतु हकदार नहीं होंगे ।
05. जिन उम्मीदवारों को कार्य का अनुभव एक वर्ष या अधिक है अथवा जो इस प्रकार का किसी अन्य संस्था मे प्रशिक्षण कर चुके है / कर रहे है, वे उम्मीदवार चयन हेतु पात्र नहीं है ।
06. चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण पर उपस्थित होने के समय एक घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा कि उनके द्वारा पूर्व मे कहीं आप्रेंटिसशीप एक्ट 1961 (Amended in 1973, 1986 & 2014) के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है।
घोषणा पत्र का प्रारूप Contract Registration Form मे उपलब्ध है। शैक्षणिक योग्यता परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि और प्रशिक्षण प्रारंभ होने की तिथि के मध्य की अवधि एक वर्ष से कम अथवा एक वर्ष से तीन वर्ष के बीच हो तो उम्मीदवारो को स्व- शपथ पत्र (Self Affidavit) प्रस्तुत करना होगा कि वे इस अवधि में अन्य किसी जगह कार्यरत् नहीं है ( प्रारूप संलग्न) तीन वर्ष से अधिक समय हो चुके उम्मीदवार प्रशिक्षण हेतु पात्र नहीं होंगे ।
छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में 164 पदों की भर्ती, Recruitment of 164 posts in Chhattisgarh Electricity Departmen
07. प्रशिक्षुओं (Apprenticeship) को हॉस्टल अथवा वाहन सुविधा उपलब्ध नहीं होगी 08. अभ्यर्थियों को National Apprenticeship Training Scheme (NATS www.mhrdnats.gov.in मे अपना Registration करवाना अनिवार्य है तथा आवेदन पत्र में वैघ 16 Digit Registration Number अनिवार्य रूप से अंकित किया जाना होगा ।
09. आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की स्व-सत्यापित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा :-
(i) संलग्न प्रारूप में पत्र ।
(ii) संलग्न प्रारूप में शपथ पत्र
(iii) 10 वीं एवं 12 वीं की अंक सूची की छायाप्रति ।
(iv) अर्हकारी परीक्षा स्नातक / डिप्लोमा अंक सूची की छायाप्रति ।
(v) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को छ.ग. शासन के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी की गई स्थाई जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है ।
(vi) छ.ग. राज्य का स्थाई निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति ।
छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में 164 पदों की भर्ती, Recruitment of 164 posts in Chhattisgarh Electricity Departmen
ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇