Chhattisgarh Khanij Vibhag Recruitment 2023 छत्तीसगढ़ खनिज विभाग में लेखापाल, सहायक ग्रेड-3 एवं भृत्य के पदों पर भर्ती

Chhattisgarh Khanij Vibhag Recruitment 2023 छत्तीसगढ़ खनिज विभाग में लेखापाल, सहायक ग्रेड-3 एवं भृत्य के पदों पर भर्ती

 


Chhattisgarh Khanij Vibhag Recruitment 2023 छत्तीसगढ़ खनिज विभाग में लेखापाल, सहायक ग्रेड-3 एवं भृत्य के पदों पर भर्ती

Chhattisgarh Khanij Vibhag Recruitment 2023: जिला खनिज संस्थान न्यास निधि कांकेर हेतु स्वीकृत पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 05/09/2023 शाम 5.00 बजे तक पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।


🔴👉पदों के नाम – 

🔺विकास सहायक 

🔺लेखापाल 

🔺सहायक ग्रेड – 3 

🔺भृत्य 

🔴👉पदों की संख्या – कुल 05 पद


🔴👉विभाग का नाम – कार्यालय जिला खनिज संस्थान 

🔴👉न्यास निधि जिला – उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़)


Chhattisgarh Khanij Vibhag Recruitment 2023 छत्तीसगढ़ खनिज विभाग में लेखापाल, सहायक ग्रेड-3 एवं भृत्य के पदों पर भर्ती


🔴👉महत्वपूर्ण तिथियाँ –

🔺आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 16-08-2023

🔺आवेदन करने की अंतिम तिथि – 05-09-2023


🔴👉शैक्षिक योग्यता:– 

आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था/विश्‍वविद्यालय से स्नातक / बी. कॉम / पी.जी.डी.सी.ए / (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण / कक्षा 8 उत्तीर्ण होना चाहिए।


🔴👉आयु सीमा:–

दिनांक 01.07.2023 की स्थिति में पद क्रमांक 01 हेतु न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 35 वर्ष, पद क्रमांक 02 के लिए न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 35 वर्ष (प्रतिनियुक्ति / सेवानिवृत्त) एवं पद क्रमांक 03 के लिए न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 35 वर्ष तथा पद क्रमांक 04 के लिए न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 35 वर्ष होना अनिवार्य है।


Chhattisgarh Khanij Vibhag Recruitment 2023 छत्तीसगढ़ खनिज विभाग में लेखापाल, सहायक ग्रेड-3 एवं भृत्य के पदों पर भर्ती

आवेदन पत्र मात्र पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला खनिज संस्थान न्यास निधि, जिला उत्तर बस्तर कांकेर (छ.ग.) पिन कोड नंबर 494334 के नाम से दिनांक 05/09/2023 शाम 5.00 बजे तक आमंत्रित किया जाता है।


🔴👉महत्वपूर्ण लिंग important link

   विभागीय PDF लिंक🔗