Swami Atmanand Vidyalaya Rajnandgaon Recruitment 2023 स्वामी आत्मानंद विद्यालय राजनांदगांव में व्याख्याता, शिक्षक एवं सहायक ग्रेड के पदों पर भर्ती
Swami Atmanand Vidyalaya Rajnandgaon Recruitment 2023: राजनांदगांव जिले में संचालित 04 नवीन एवं 05 पूर्व से संचालित स्वामी आत्मानंद शास. उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में विभिन्न शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक के बैकलॉग के रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु छ.ग. के मूल निवासी, योग्यताधारी आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं ।
🔴👉पदों के नाम –
🔺व्याख्याता
🔺शिक्षक
🔺सहायक ग्रेड – 2
🔺सहायक ग्रेड- 3
🔴👉पदों की संख्या – कुल 12 पद
🔴👉विभाग का नाम – कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, राजनांदगांव, (छ.ग.)
🔴👉महत्वपूर्ण तिथियाँ –
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 21-08-2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 05-09-2023
🔴👉शैक्षिक योग्यता:–
व्याख्याता –
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी माध्यम में संबंधित विषय में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी के साथ स्नाकोत्तर की उपाधि एवं बी.एड. प्रशिक्षित हो।
शिक्षक –
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी माध्यम में संबंधित संकाय/विषय (इतिहास, भूगोल, राजनीति, समाजशास्त्र, नागरिकशास्त्र, अर्थशास्त्र) में
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक उत्तीर्ण, बी.एड. अनिवार्य हो एवं टी.ई.टी. (पूर्व माध्यमिक) उत्तीर्ण हो।
सहायक ग्रेड 02, सहायक ग्रेड 03 –
मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा उत्तीर्ण एवं
किसी मान्यता प्राप्त मंडल या संस्था से एक वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण साथ ही टायपिंग में 5000 शब्द प्रतिघंटा की गति अनिवार्य हो।
Swami Atmanand Vidyalaya Rajnandgaon Recruitment 2023 स्वामी आत्मानंद विद्यालय राजनांदगांव में व्याख्याता, शिक्षक एवं सहायक ग्रेड के पदों पर भर्ती
🔴👉आयु सीमा:–
आवेदक की आयु की गणना दिनांक 01.08.2023 की स्थिति में न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष अनिवार्य है। आयु की पुष्टि हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा की अंकसूची से की जाएगी।
Swami Atmanand Vidyalaya Rajnandgaon Recruitment 2023
आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव के पते पर स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डॉक के द्वारा / कार्यालय में उपस्थित होकर कक्ष क्रमांक-108 में जमा कर सकते है। अंतिम तिथि 05.09.2023 तक अपरान्ह 05:00 बजे निर्धारित है, उसके पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
🔴👉महत्वपूर्ण लिंक important link
ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇
टेलीग्राम ग्रुप | व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा