Recruitment in Medical and Health Department Surguja मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सरगुजा में पीयर सपोर्टर के पदों पर भर्ती

Recruitment in Medical and Health Department Surguja मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सरगुजा में पीयर सपोर्टर के पदों पर भर्ती



Recruitment in Medical and Health Department Surguja मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सरगुजा में पीयर सपोर्टर के पदों पर भर्ती

Health Department Surguja Recruitment 2023: राष्ट्रीय वायरल हेपेटाईटिस नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सरगुजा जिले में कार्यक्रम के सुचारू रूप से सफल क्रियान्वयन हेतु जिला अस्पताल एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय हेतु 1-1 पियर सपोर्टर (Peer Supporter) की भर्ती किये जाने हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 12.09.2023 समय सुबह 10.30 से दोपहर 11.30 के मध्य आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।


पदों के नाम – पीयर सपोर्टर


पदों की संख्या – कुल 02 पद


विभाग का नाम – कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अम्बिकापुर, जिला – सरगुजा (छ.ग.)


महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 04-09-2023

आवेदन करने की अंतिम तिथि – 12-09-2023


शैक्षिक योग्यता:– 

पीयर सपोर्टर को कम से कम इंटरमीडिएट (12वीं (विज्ञान से) स्तर की शिक्षा के साथ बीमारी (हेपेटाइटिस बी या हेपेटाइटिस सी) से ग्रस्त या ठीक हो चुका व्यक्ति होना चाहिए। उसे स्थानीय भाषा का अच्छा ज्ञान और अंग्रेजी का कामकाजी ज्ञान भी होना चाहिए।


न्यूनतम इंटरमीडिएट (12वीं (विज्ञान से) स्तर की शिक्षा के साथ बीमारी (हेपेटाइटिस बी या हेपेटाइटिस सी) से पीड़ित या ठीक हो चुके व्यक्ति के परिवार का सदस्य / जानने वाला व्यक्ति।


आयु सीमा:–

1 जनवरी 2023 को आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 64 वर्ष होना चाहिए। आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2023 से की जावेगी। इस आयु सीमा में सभी प्रकार की छूट सम्मिलित हैं।


चयन प्रक्रिया:–

शैक्षणिक योग्यता में प्राप्तांकों का प्रतिशत का 80 प्रतिशत अंक।


साक्षात्कार – 20 अंक


महत्वपूर्ण दस्तावेज:–

10वीं की अंकसूची।

12 वीं की अंकसूची।

मूल निवास प्रमाण पत्र।

हेपेटाईटिस बी एवं हेपेटाईटिस सी से पीड़ित या ठीक हो चुके व्यक्ति का सकारात्मक (पाजीटिव) रिर्पोट होना चाहिए अथवा हेपेटाईटिस बी एवं हेपेटाइटिस सी से पीड़ित या ठीक हो चुके व्यक्ति के परिवार का सदस्य / जानने वाला व्यक्ति का 10रू. के स्टाम्प पेपर में प्रमाणित होना चाहिए।

आधार कार्ड / पेन कार्ड / ड्राईविंग लाईसेंस / वोटर आई.डी.

 Recruitment in Medical and Health Department Surguja मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सरगुजा में पीयर सपोर्टर के पदों पर भर्ती

दिनांक 12.09.2023 समय सुबह 10.30 से दोपहर 11.30 के मध्य कार्यालय मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी जिला सरगुजा में रजिस्ट्रेशन हेतु प्रपत्रानुसार अपना नाम, आयु, पत्र व्यवहार का पता, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें एवं दो पासपोर्ट आकार के फोटो सहित उपस्थित होवें योग्यता अनुभव तथा अन्य प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियाँ साथ लाना अनिवार्य हैयदि आवेदक वर्तमान मे कही कार्यरत है तो नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण पत्र अवश्य प्रस्तुत करें।


महत्वपूर्ण लिंक

विभागीय PDF लिंक


ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇


टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा