Indira Gandhi Agricultural University : इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, विभिन्न पदों पर भर्ती
Indira Gandhi Agricultural University : इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय विज्ञापन जारी किया गया है इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अधीन संचालित नवीन महाविद्यालयों में निम्लिखित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से नियुक्ति किया जाना है , इसके लिए केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से दिनांक 12.11.2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है ।
Indira Gandhi Agricultural University : Indira Gandhi Agricultural University advertisement has been issued, appointment is to be made through direct recruitment on the following vacant posts in the new colleges run under Indira Gandhi Agricultural University, Raipur, for this only native residents of Chhattisgarh can apply online till 12.11.2023. Can.
Indira Gandhi Agricultural University : इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, विभिन्न पदों पर भर्ती
विभाग / संस्था / संगठन / का नाम :
इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़
रिकूटमेंट बोर्ड : इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़
पदों के नाम :
1. प्रयोगशाला तकनीशियन 41पद
2. प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी दो 38 पद
3. सहायक वर्ग 03 14 पद
कुल पदों की संख्या - 93
Indira Gandhi Agricultural University : इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, विभिन्न पदों पर भर्ती
पद पदों की श्रेणी :
छत्तीसगढ़ / नवीन महाविद्यालय
वेतनमान
1. प्रयोगशाला तकनीशियन इस पद के लिए चयनित अभ्यार्थी को लेवल 07 के अनुसार प्रतिमाह 28700 91300 रूपये दिया जायेगा ।
2. प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी दो इस पद के लिए चयनित अभ्यार्थी को लेवल 06 के अनुसार प्रतिमाह 25300-80500 रूपये दिया जायेगा ।
3. सहायक वर्ग 03 इस पद के लिए चयनित अभ्यार्थी को लेवल 04 के अनुसार प्रतिमाह 19500-62000 रूपये दिया जायेगा ।
Indira Gandhi Agricultural University : इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, विभिन्न पदों पर भर्ती
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव :
1. प्रयोगशाला तकनीशियन इस पद में आवेदक की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय श्रेणी में सनातक उपाधि अथवा किसी मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से बीएससी ( कृषि / उद्यानिकी / कृषि बायोटेक्नोलॉजी ) अथवा बी.टेक ( कृषि अभियन्त्रिकी ) में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक की उपाधि होनी चाहिए । Laboratory Technician: Applicant's qualification for this post is B.Sc. second class master's degree with minimum 55 percent marks from a recognized university or B.Sc. (Agriculture/Horticulture/Agricultural Biotechnology) or B.Tech (Agricultural Engineering) from a recognized agricultural university. Must have a minimum second class bachelor's degree
2. प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी दो इस पद में आवेदक की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से कृषि / कृषि अभियांत्रिकी / उद्यानिकी में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक की उपाधि होनी चाहिएँ । Field Extension Officer 2: The qualification of the applicant for this post should be minimum second class graduation degree in Agriculture/Agricultural Engineering/Horticulture from a recognized agricultural university.
3. सहायक वर्ग 03 ( 1 ) इस पद में आवेदक की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त मंडल से 12 वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए । ( 2 ) किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक विसीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र होनी चाहिएँ । नोट विस्तृत जानकारी निचे दिए गये पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड कर देख सकतें है । Assistant Category 03 (1) The qualification of the applicant for this post should be 12th passed from a recognized board. (2) Must have a professional diploma/certificate in Data Entry Operator/Programming from a recognized institution. Note: Detailed information can be seen by downloading the PDF file given below.
Indira Gandhi Agricultural University : इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, विभिन्न पदों पर भर्ती.
आयु सीमा :
इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय भर्ती विज्ञापन द्वारा आवेदक की आयु 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए ।
आरक्षण :
इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय भर्ती पदों के लिए वर्गवार आरक्षण नियमानुसार लागू होगा ।
महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रमः
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 12.11.2023
चयन प्रक्रिया Selection Process :
इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय भर्ती विज्ञापन में योग्य अभ्यार्थीयों को चयन के लिए विभाग विज्ञापन के आधार पर लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा / मेरिट सूची / समूह चर्चा / साक्षात्कार ( जैसा लागू हो ) आयोजित कराया जायेगा , जिसमें उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता सूची के आधार पर किया जाएगा । Written examination / skill test / merit list / group discussion / interview (as applicable) will be conducted on the basis of department advertisement for selection of eligible candidates in Indira Gandhi Agricultural University recruitment advertisement, in which the candidates will be selected on the basis of their merit list. Will be done .
Indira Gandhi Agricultural University : इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, विभिन्न पदों पर भर्ती .
अन्य नियम एवं शर्ते Other terms and conditions :
01. केवल वेबलिंक igkv.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पर विचार किया जाएगा । अपूर्ण ऑनलाइन आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा ।
02. अभ्यर्थियों को अपने ई - मेल पता एवं मोबाइल नंबर भविष्य में होने वाले जानकारी के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म में भरना होगा । अभ्यर्थी को केवल विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं उनके द्वारा आवेदन फार्म में दिये गये ई - मेल के माध्यम से निर्देश / सूचना / बुलावा पत्र इत्यादि दिए जा सकते हैं । सहायक वर्ग - तीन पद के लिए कम्प्यूटर कौशल परीक्षा हेतु योग्य अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र साधारण डाक के माध्यम से भी भेजे जावेगें ।
03. अभ्यर्थियों को आवेदन के साथ सभी स्वयं सत्यापित दस्तावेजों प्रशंसा पत्र प्रमाण पत्र रिप्रिंट इत्यादि की छायाप्रतियां ऑनलाइन जमा / संलग्न करना आवश्यक है ।
04. अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए ऑनलाइन अपलोड किए गए सभी मूल दस्तावेजों , प्रशंसा - पत्र , रिप्रिंट इत्यादि के साथ - साथ दस्तावेज परीक्षण के समय ऑनलाइन जमा किए गए आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी भी लाना आवश्यक है ।
05 चयन की प्रक्रिया के बाद किसी भी स्तर पर किसी भी अनजाने में हुई त्रुटि का पता चलने पर , नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद भी विश्वविद्यालय अभ्यर्थियों को किए गए किसी भी पत्राचार / दी गई सूचना को संशोधित / वापस लेने / रद्द करने का अधिकार सुरक्षित रखता है ।
Indira Gandhi Agricultural University : इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, विभिन्न पदों पर भर्ती
06. अभ्यर्थियों द्वारा अपने पक्ष में नियुक्ति प्रक्रिया को प्रभावित करवाने वाली किसी भी प्रकार की प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष राजनैतिक दबाव / उपार्थना ( कैनवासिंग ) उसकी उम्मीदवारी को अयोग्य कर सकती है ।
07. यदि अभ्यर्थी , फर्जी या गलत जानकारी / दस्तावेजों को प्रस्तुत करता है या किसी भी जानकारी को छुपाता है , तो अयोग्य घोषित किया जाएगा और / अथवा यदि नियुक्त किया गया है , तो बिना किसी पूर्व सूचना के सेवा से बर्खास्त करने के लिए वह स्वयं उत्तरदायी होगा । गलत प्रमाण - पत्र एवं जानकारी देने पर कानूनी कार्यवाही की जावेगी ।
08. सॉफ्टवेयर इंटरनेट कनेक्टिविटी , पेमेंट गेटवे इत्यादि की समस्याओं के कारण किसी भी विलंब के लिए विश्वविद्यालय जिम्मेदार नहीं होगा ।
09. आवश्यक शुल्क नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड विकल्पों के माध्यम से ऑन लाइन जमा किया जाना है ।
10. विश्वविद्यालय द्वारा किसी कार्य दिवसों के दौरान विज्ञापन के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर 0771-2442537 की व्यवस्था की है , जो प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे के बीच चालू रहेगी
11. यदि चयनित अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की सेवा से त्यागपत्र देना चाहता है तो उसे 03 ( तीन ) माह पूर्व नोटिस देना होगा । 03 ( तीन ) पूर्व नोटिस नहीं देनी की स्थिति में उसे 03 ( तीन ) माह के वेतन भत्तों की राशि एकमुश्त जमा करनी होगी ।
Indira Gandhi Agricultural University : इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, विभिन्न पदों पर भर्ती
12. सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक सी - 3-2 / 97 / 3 / एक दिनांक 18.02.1997 द्वारा जारी दिशा - निर्देशानुसार " यदि चयन प्रक्रिया में किसी भी आरक्षित प्रवर्ग अथवा अनारक्षित प्रवर्ग में 30 प्रतिशत महिलाओं के लिये आरक्षित पद उपयुक्त महिला अभ्यर्थी के अभाव के कारण चयन न होने से रिक्त रह जाते हैं तो ऐसे रिक्त पद आगामी वर्ष के लिए अग्रेषित ( Carry Forward ) नहीं किये जायेंगे और ऐसे रिक्त पद को दूसरे आरक्षित अथवा अनारक्षित प्रवर्ग की महिला से भी नहीं भरा जायेगा । ऐसे रिक्त पद उसी प्रवर्ग के पुरूष उम्मीदवारों के चयन द्वारा भरे जा सकेंगे जिस प्रवर्ग के लिए वह आरक्षित है ।
13. सहायक वर्ग - तीन के पदों हेतु मूल्यांकन ( स्कोरिंग ) के पश्चात् मेरिट अनुसार दस्तावेज परीक्षण एवं कौशल परीक्षा हेतु सीमित संख्या में ( कुल संवर्गवार पदों का अधिकतम 10 गुना ) बुलाये जाने का अधिकार विश्वविद्यालय को होगा।
14. प्रयोगशाला तकनीशियन एवं प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी - दो पद हेकतु मूल्यांकन ( स्कोरिंग ) के पश्चात् मेरिट अनुसार दस्तावेज परीक्षण हेतु सीमित संख्या में ( कुल संवर्गवार पदों का अधिकतम 10 गुना ) बुलाये जाने का अधिकार विश्वविद्यालय को होगा ।
15. योग्य एवं अयोग्य अभ्यर्थियों की सूची विश्वविद्यालय की वेवसाइट www.igkv.ac.in पर अपलोड की जावेगी । योग्य / अयोग्य संबंधी दावा - आपत्ति सूची अपलोड़ होने की तिथि से 15 ( पन्द्रह ) दिवस के भीतर अभ्यर्थी अपना दावा - आपत्ति संबंधी आवेदन ई - मेल igkv.advt@gmail.com पर अथवा कुलसचिव कार्यालय में जमा कर सकते हैं । निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त दावा - आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जावेगा योग्य / अयोग्य अभ्यर्थियों की अंतिम सूची विश्वविद्यालय की वेवसाइट www.igkv.ac.in पर अपलोड़ की जावेगी ।
16. योग्य अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंक ( स्कोर ) को विश्वविद्यालय की वेवसाइट www.igkv.ac.in पर अपलोड़ किया जावेगा । किसी अभ्यर्थी का उसे प्राप्त स्कोर के विरूद् दावा - आपत्ति भी की जा सकती है जो स्कोरशीट बेवसाइट पर अपलोड़ किये जाने की तिथि से 15 दिवस के भीतर ई - मेल igkv.advt@gmail.com पर अथवा कुलसचिव कार्यालय में जमा की जा सकती है । निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त दावा - आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जावेगा । अंतिम स्कोरशीट विश्वविद्यालय की वेवसाइट www.igkv.ac.in पर अपलोड़ की जावेगी ।
Indira Gandhi Agricultural University : इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, विभिन्न पदों पर भर्ती
17. उपरोक्त विज्ञापन के संबंध में किसी भी प्रकार का शुध्दिपत्र अथवा भविष्य में कोई सूचना विश्वविद्यालय की वेवसाइट www.igkv.ac.in पर उपलब्ध होगी ।
18. अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन फार्म भरने का यह अर्थ होगा कि वह सामान्य शर्ते तथा अन्य नियम एवं शर्ते में उल्लेखित सभी प्रक्रिया एवं शर्तो से सहमत / स्वीकार करता / करती है ।
19. विज्ञापित पदों के लिए किया जाने वाला चयन माननीय उच्चतम न्यायालय , नई दिल्ली के एस.एल. पी . ( सी ) क्रमांक 19668 / 2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होगा ।
How to apply Indira Gandhi Agricultural University : इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, विभिन्न पदों पर भर्ती
Important link महत्वपूर्ण लिंक
यहां डाउनलोड करें 👉 विभागीय विज्ञापन 🔗
सोशल मीडिया ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें और वैकेंसी की जानकारी पाएं