Medical and Health Department Recruitment 2023: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कोरबा विभिन्न 113 पदों पर भर्ती
Medical and Health Department Recruitment 2023: कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरबा (छ.ग.) द्वारा जारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न रिक्त संविदा पदों पर विज्ञापन प्रकाशित की जाती है। उक्त रिक्त संविदा पर पात्र इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 18/10/2023 संध्या 5:30 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते
पदों के नाम-
.Programme
• Associate- PHN
• MO- AYUSH
• Physiotherapist
. Lab Supervisor
• Nursing Officer- SNCU
.Nursing Officer - NIRSH
.Pharmacists
.Laboratory Technicians
.DPHL
.TBHV
• X-Ray Technician
• Or Technicians • .Sangwari DEO 1st
• Sangwari DEO 2nd
• 2nd ANM
.JrSecretrial Assistant
• Ophthalmic Assistant
. Lab Attendent
• Security Personal
.Class-IV
• Staff Nurse)
• MPW (M)
.JrSecretrial Assistant
• Class 4
Medical and Health Department Recruitment 2023: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कोरबा विभिन्न 113 पदों पर भर्ती
पदों की संख्या कुल 113
विभाग का नाम कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य - अधिकारी जिला कोरबा (छ.ग.)
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ-
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 03-10-2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि 18-10-2023
शैक्षिक योग्यता:-
आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से M.Sc / B.A.M.S /B.H.M.S / B.U.M.S / स्नातक या डिप्लोमा / 12वीं पास / 10वीं पास होना चाहिए।
Medical and Health Department Recruitment 2023: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कोरबा विभिन्न 113 पदों पर भर्ती
आयु सीमा:-
01 जनवरी 2023 को आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु तथा 70 वर्ष चिकित्सकीय पद हेतु होना चाहिए, आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2023 की स्थिति में की जायेंगी।
आवेदन कैसे करें
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कोरबा भर्ती 2023 के लिए आवेदक द्वारा विज्ञापित पदों में से एक से अधिक पद हेतु पृथक पृथक आवेदन निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करें आवेदन करते समय लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम (Name of Post) एवं कार्यक्रम का नाम (Namec of Programme) जिनके लिए आवेदन किया जा रहा है एवं संवर्ग (Category ) स्पष्ट रूप से उल्लेख करें, अन्यथा आवेदन निरत माना जावेगा।
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाखा- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रजगामार रोड कोसाबाड़ी चौक, जिला कोरबा छ.ग. पिनकोड- 495677 छ.ग. के नाम प्रेरित करें।
Medical and Health Department Recruitment 2023: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कोरबा विभिन्न 113 पदों पर भर
महत्वपूर्ण लिंक important link
सोशल मीडिया ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें और वैकेंसी की जानकारी पाएं