Special Educator Recruitment 2023 : शिक्षा विभाग में स्पेशल एजुकेटर पदों पर भर्ती, how to apply

Special Educator Recruitment 2023 : शिक्षा विभाग में स्पेशल एजुकेटर पदों पर भर्ती, how to apply


छत्तीसगढ़ गौरेला पेंड्रा मरवाही के Special Educator Recruitment 2023 : शिक्षा विभाग में स्पेशल एजुकेटर पदों पर भर्ती 

संशोधित / समग्र शिक्षा / 24-14 / सेकेण्डरी / 2023-24 रायपुर, दिनांक 11.09.2023 के अनुसार समग्र शिक्षा जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के तहत विकासखण्ड स्तर पर स्पेशल एजुकेटर निश्चित अवधि हेतु कार्य पर रखे जाने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र दिनांक 18/10 /2023 तक आमंत्रित किया जाता है

Revised / Samagra Shiksha / 24-14 / Secondary / 2023-24 Raipur, as per date 11.09.2023, application form from eligible candidates for appointment as Special Educator for a fixed period at the development block level under Samagra Shiksha District Gaurela Pendra Marwahi. Are invited till 18/10/2023


छत्तीसगढ़ गौरेला पेंड्रा मरवाही के Special Educator Recruitment 2023 : शिक्षा विभाग में स्पेशल एजुकेटर पदों पर भर्ती  


विभाग :- कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला गौरेला पेण्ड्रा - गरवाही (छ.ग.)


Department :-

Office of the District Education Officer, District Gaurela Pendra - Garwahi (Chhattisgarh)


रिक्त पदों के नाम :-

स्पेशल एजुकेटर


names of vacant posts:-

Special Educator


रिक्त पदों की संख्या :-

कुल पदों की संख्या 2


छत्तीसगढ़ गौरेला पेंड्रा मरवाही के Special Educator Recruitment 2023 : शिक्षा विभाग में स्पेशल एजुकेटर पदों पर भर्ती 


Number of vacancies

Total number of posts 2


आवेदन की अंतिम तिथि (Last date of application) 18/10/2023


आवेदन कैसे करें 

ऑफलाइन


आवेदक का आवेदन पत्र दिनांक 

18/10/2023 को शाम 05 बजे तक उपरोक्त पते पर जमा करना होगा। इसके पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाएगा


How to apply 

offline


छत्तीसगढ़ गौरेला पेंड्रा मरवाही के Special Educator Recruitment 2023 : शिक्षा विभाग में स्पेशल एजुकेटर पदों पर भर्ती 


Applicant's application form on

18/10/2023 Must be deposited at the above address by 05 PM. Applications received after this will not be considered


नियम एवं शर्तें (terms and conditions)

अ. यदि कोई आवेदक विशेष शिक्षा में बी. एड. के साथ विशेष शिक्षा में डी. एड. दो वर्षीय पाठ्यक्रम पूर्ण किया है तो उन्हें केवल विशेष शिक्षा बी.एड में प्राप्तांक का उपरोक्तानुसार लाभ (वेटेज) प्राप्त होगा।

ब. यदि कोई आवेदक विशेष शिक्षा एवं सामान्य शिक्षा में बी. एड. की परीक्षा उत्तीर्ण हो तो उन्हें विशेष शिक्षा में बी. एड. के प्राप्तांक का उपरोक्तानुसार लाभ (वेटेज) प्राप्त होगा। 

1 शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था से होने पर ही मान्य किया जावेगा

2. आवेदन निर्धारित प्रारूप में जमा किया जावेगा।आवेदन के साथ वांछित प्रमाण पत्र एवं अंकसूची स्वप्रमाणित होनी चाहिए।

3. अपूर्ण अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध में उम्मीद्वारों को कोई सूचना नहीं दी जावेगी। ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जायेंगे।

4. आवेदक को लिफाफे के उपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है, स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए, अन्यथा आवेदन निरस्त किया जा सकता हैलिफाफे के उपर प्रेषक का नाम एवं पत्र व्यवहार का पता आवश्यक रूप से लिखा होना चाहिए 

5. आवेदन पत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय / बीआरसी भवन गोरेला, कलेक्टर ऑफिस के सामन जिला गौरेला पेण्ड्रा - मरवाही में सिर्फ रजिस्टर्ड डाक/ स्पीड पोस्ट / कुरियर से स्वीकार किये जाऐंगे

6 आवेदक को जन्मतिथि के प्रमाण पत्र के लिए 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र / अंकसूची देना अनिवार्य होगा


छत्तीसगढ़ गौरेला पेंड्रा मरवाही के Special Educator Recruitment 2023 : शिक्षा विभाग में स्पेशल एजुकेटर पदों पर भर्ती 


चयन प्रक्रिया (Selection Process)

चयन निर्धारित शैक्षणिक योग्यता में प्राप्तांक के आधार पर मेरिट बेसिस पर होगा। 

वेटेज का विवरण निम्नानुसार होगा-

स्नात्तकोत्तर में प्राप्त प्रतिशत का 50 प्रतिशत स्नातक में प्राप्त प्रतिशत का 25 प्रतिशत 

• बी.एड. (विशेष शिक्षा) में प्राप्त प्रतिशत का 25 प्रतिशत 

• बी.एड. (सामान्य शिक्षा) में प्राप्त प्रतिशत का 12.5 प्रतिशत

• डी.एड. दो वर्षीय (विशेष शिक्षा) में प्राप्त प्रतिशत का 12.5 प्रतिशत


छत्तीसगढ़ गौरेला पेंड्रा मरवाही के Special Educator Recruitment 2023 : शिक्षा विभाग में स्पेशल एजुकेटर पदों पर भर्ती, how to apply


महत्वपूर्ण लिंक important links 


विभागीय PDF लिंक (departmental pdf link) 🔗




सोशल मीडिया ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें और वैकेंसी की जानकारी पाएं