TEACHER RECRUITMENT 2023 : शिक्षा विभाग में शैक्षणिक पद पर भर्ती, जानें कैसे करना है आवेदन

TEACHER RECRUITMENT 2023 : शिक्षा विभाग में शैक्षणिक पद पर भर्ती, जानें कैसे करना है आवेदन


TEACHER RECRUITMENT 2023 : शिक्षा विभाग में शैक्षणिक पद पर भर्ती

 राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा छ०ग० का पत्र क्र० / 1087/SS / 2414 / सेके. / 2021-22, राजपुर दिनांक 04.07.2022 के अनुक्रम में जिले में समग्र शिक्षा अन्तर्गत संचालित समावेशी शिक्षा (कक्षा 9वीं से 12 वीं तक ) 06 विकासखण्डों हेतु एक एक पद स्पेशल एजुकेटर के लिए कार्यालयीन पत्र क्रमांक/4119/स्था. / माध्य / भर्ती / 2022-23 सूरजपुर, दिनांक 08.08.2022 के द्वारा विज्ञापन जारी किया जाकर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे, जिसे अपरिहार्य कारणों से निरस्त करते हुए नवीन विज्ञापन जारी किया जाता है।

State Project Office, Samagra Shiksha Chhattisgarh letter no. / 1087/SS / 2414 / Sec.  / 2021-22, Rajpur, dated 04.07.2022, official letter no. / 4119 / Est.  / Madhyam / Recruitment / 2022-23 Surajpur, applications were invited by issuing advertisement dated 08.08.2022, which is canceled due to unavoidable reasons and a new advertisement is issued.


राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा छ०ग० का क्रमांक / 1880/SS/24/116 / माध्य. /24-14 / 2023-24 रायपुर दिनांक 14.07.2023 के द्वारा समग्र शिक्षा अंतर्गत संचालित समावेशी शिक्षा (कक्षा 9वीं से 12वीं तक) हेतु कुल 06 विकासखण्डों हेतु एक-एक पद स्पेशल एजुकेटर की कुल पद 06 के लिए निश्चित एवं एकमुश्त मानदेय 20000.00 (बीस हजार रूपये मात्र) प्रति माह की दर पर छः माह हेतु कार्य कर रखे जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। मानदेय के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नही होगी

State Project Office, Samagra Shiksha Chhattisgarh's number / 1880/SS/24/116 / Means. /24-14 / 2023-24 Raipur dated 14.07.2023 Fixed and lump sum honorarium of 20000.00 for one post of Special Educator in total 06 development blocks for inclusive education (from class 9th to 12th) conducted under Samagra Shiksha. (Twenty thousand rupees only) per month, approval has been received to continue the work for six months. Apart from honorarium, there will be no eligibility for any other allowance.


TEACHER RECRUITMENT 2023 : शिक्षा विभाग में शैक्षणिक पद पर भर्ती  


विभाग 

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा (प्रारंभिक) 

जिला सूरजपुर (छत्तीसगढ़) संयुक्त जिला कार्यालय भवन, 

प्रथम तल 01 व 03 ई मेल mis.dposurajpur@gmail.com


रिक्त पदों के नाम 

स्पेशल एजुकेटर 


रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  6  


अनिवार्यता / योग्यता 

स्नातकोत्तर के साथ बी0एड0 (विशेष शिक्षा) में अथवा बी०एड० (सामान्य) के साथ 2 साल का डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) में। बी. एड (विशेष शिक्षा) / 02 साल का डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) से आशय है कि दृष्टिबाधित, - श्रवणबाधिता, बौध्दिक अक्षमता, अधिगम अक्षमता, सेरेब्रल पाल्सी, बधिरान्धता में से कम से कम किसी एक विषय में भातीय पुनर्वास परिषद RCI (Rehabilitation Council of India) पंजीकृत विश्वविद्यालय अथवा महाविद्यालय से बी.एड (विशेष शिक्षा) अथवा 02 साल का डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) में होना चाहिए।

आवेदक का जीवित पंजीयन भातीय पुनर्वास परिषद RCI (Rehabilitation Council of India) में पंजीयन अनिवार्य है। आरक्षण का लाभ छत्तीसगढ़ के निवासियों को ही दिया जायेगा। 05. आवेदक की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष निर्धारित है। छ.ग. के स्थाई निवासियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होगी, इसके अतिरिक्त शासन के प्रचलित नियमानुसार वर्गवार आयु सीमा में छूट दी जायेगी रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है ।


TEACHER RECRUITMENT 2023 : शिक्षा विभाग में शैक्षणिक पद पर भर्ती


आवेदन की अंतिम तिथि 

18.10.2023


आवेदन कैसे करें 

ऑफलाइन 

इस हेतु समस्त निर्धारित योग्यताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 18.10.2023 तक कार्यलयीन समय में (प्रात: 10:00 से 5.30 बजे तक) जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा जिला सूरजपुर, पिन कोड 497229 के पते पर अपना आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट / पंजीकृत - डाक द्वारा भेज / जमा कर सकते है निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे कर सकते है।  


नियम एवं शर्तें 

1. भर्ती एवं पात्रता की शर्तें एवं आवश्यक शैक्षणिक अर्हताएं योग्य इच्छुक अभ्यर्थी जिला सूचना केन्द्र NIC सूरजपुर की वेबसाईट www.surajpur.gov.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर आवेदन का प्रिंट प्राप्त कर सकते है।

2. आवेदन के सभी कॉलम को दस्तावेजी साक्ष्य के आधार पर भरें

3. पासपोर्ट साईज फोटो निर्धारित स्थान पर स्व-प्रमाणित चस्पा करें

4. सभी आवश्यक दस्तावेज शैक्षणिक योग्यता (10वीं12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, बी.एड. / डी.एड. विशेष शिक्षा / अन्य को स्व-प्रमाणित कर संलग्न करें


TEACHER RECRUITMENT 2023 : शिक्षा विभाग में शैक्षणिक पद पर भर्ती, how to apply


महत्वपूर्ण लिंक important link


विभागीय PDF लिंक


सोशल मीडिया ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें और वैकेंसी की जानकारी पाएं