CG WCD Department Recruitment छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती
CG WCD Department Recruitment 2024 मिशन शक्ति अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केन्द्र (Hub for Empowerment of Women) के संचालन हेतु संविदा स्वीकृत पदों में राज्य स्तरीय हब हेतु जिले मे 06 स्वीकृत संविदा पदों की पूर्ति हेतु भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
इस भर्ती का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किया गया है।
जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कार्यालय कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास विभाग) जिला – मोहला-मानपुर-अं.चौकी (छ.ग.) में जिला मिशन समन्वयक, जेन्डर विशेषज्ञ, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ, कार्यालय सहायक, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, मल्टी टास्क स्टाफ के पदों को 10 जनवरी 2024 तक को भरा जाएगा। According to the notification issued, District Mission Coordinator, Gender Expert, Financial Literacy and Coordination Expert, Office Assistant, Data Entry Operator in the Office of Collector (Women and Child Development Department) District – Mohla-Manpur-An.Chowki (Chhattisgarh) The posts of Multi Task Staff will be filled by 10 January 2024.
CG WCD Department Recruitment छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती
इन पदों को भरने के लिए आवेदन रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से मांगे गए हैं।
आवेदन करने से संबंधित अधिक जानकारी पोस्ट में नीचे बताई जा रही है।
पोस्ट में उपलब्ध करवाई गई संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप चेक करने के बाद में अभ्यर्थी आवेदन भर सकते हैं।
Notification has been issued for recruitment to fill 06 sanctioned contractual posts in the district for State Level Hub for the operation of Hub for Empowerment of Women under Mission Shakti.
CG WCD Department Recruitment छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती
आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां-
मिशन शक्ति अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केन्द्र भर्ती के लिए आवेदन रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट से मांगे गए हैं।
आवेदन 26 दिसंबर से 10 जनवरी 2024 तक भरे जाएंगे।
अभ्यर्थी निर्धारित समय सीमा को ध्यान में रखकर आवेदन कर सकते हैं।
CG WCD Department Recruitment छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती
आयु सीमा -
जिला मिशन समन्वयक तथा जेण्डर विशेषज्ञ, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ हेतु अभ्यर्थी की आयु 01.01.2023 को 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो। इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी को आयु सीमा में छूट के संबंध मे राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप छूट की पात्रता होगी किंतु सभी छूटो को मिलाकर अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष से अधिक नही होगी।
शेष अन्य सभी पदों हेतु अभ्यर्थी की आयु 01.01.2023 को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो। इन पदों हेतु इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप आयु की छूट की पात्रता होगी, किन्तु सभी छूटो को मिलाकर लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
आयु के सत्यापन / समर्थन हेतु जन्म प्रमाण-पत्र या कक्षा 8 वीं, 10 वीं की अंक सूची, जिसमें जन्म तिथि अंकित हो, के आधार पर किया जावेगा। दस्तावेज सत्यापन के समय मूल प्रति एवं स्वप्रमाणित प्रति लाना अनिवार्य होगा।
.
CG WCD Department Recruitment छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती
शैक्षणिक योग्यता -
1.जिला मिशन समन्वयक – समाजशास्त्र / जीवन विज्ञान/पोषण / स्वास्थ्य प्रबंधक / समाज कार्य / ग्रामीण प्रबंधन में स्नातक डिग्री (बी.ए. समाजशास्त्र /सामाजिक कार्य, बी.एस.डब्लू.बी.एस.सी. क्लिनिकल एंड न्युट्रिशियन, बी.एस.सी. फूड एंड न्यूट्रिशियन एंड डाइटैटिक्स, बी.ए. पब्लिक हेल्थ, बी.बी.ए. रूरल, मैनेजमेंट एम.बी.बी.एस., बी.ए.एम.एस., बी.एच.एम.एस आदि)
2.जेन्डर विशेषज्ञ – सामाजिक कार्य / अन्य सामाजिक क्षेत्रों मे स्नातक डिग्री।
3.वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ – अर्थशास्त्र / बैंकिंग / अन्य समान कार्य में स्नातक डिग्री।
4.कार्यालय सहायक – लेखा/अन्य क्षेत्र में स्नातक/डिप्लोमा, जिसमें लेखा एक विषय के रूप में सम्मिलित हो।
5.डाटा एन्ट्री ऑपरेटर – स्नातक उपाधि के साथ कम्पयूअर कार्य/आई.टी. अन्य क्षेत्रों का ज्ञान।
6.मल्टी टास्क स्टाफ – किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवी पास।
CG WCD Department Recruitment छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती
आवेदन कैसे करें?
आवेदन पत्र कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला-मोहला-मानपुर-अं.चौकी (छ.ग.) में निर्धारित तिथि 10.01.2024 को सायं 05.30 बजे तक प्राप्त होने पर ही स्वीकार किये जायेंगे, निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। केवल पंजीकृत डॉक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजे गए आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। Application forms will be accepted only if received in the office of District Women and Child Development Officer, Women and Child Development Department, District-Mohla-Manpur-An.Chowki (Chhattisgarh) by 05.30 pm on the prescribed date 10.01.2024. Applications received after the prescribed date will not be considered. Only applications sent through registered dock/speed post will be accepted.
CG WCD Department Recruitment छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती
महत्वपूर्ण लिंक
यहां करें डाउनलोड 👉 विभागीय विज्ञापन🔗
सोशल मीडिया ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें और वैकेंसी की जानकारी पाएं