Cg awas mitra vacancy 2024 सुरजपुर जिले में आवास मित्र के 185 पदों पर भर्ती

Cg awas mitra vacancy 2024 सुरजपुर जिले में आवास मित्र के 185 पदों पर भर्ती

Cg awas mitra vacancy 2024 सुरजपुर जिले में आवास मित्र के 185 पदों पर भर्ती

Cg awas mitra vacancy 2024
सुरजपुर जिले में आवास मित्र के 185 पदों पर भर्ती 

विकास भवन, प्रथम तल, सेक्टर 19 नार्थ ब्लॉक नवा रायपुर, अटल नगर छ०ग० का पत्र क्रमांक/891/274/प्र.मं. आ.यो. ग्रा/अटल नगर नवा रायपुर दिनांक 30.07.2024 के द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामग्री की उपलब्धता में सहायता के दृष्टिकोण से प्रत्येक कलस्टर में "आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन" के चयन हेतु 150 हितग्राहियों के लिए कलस्टर में 01 आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन" की सेवा लेने का निर्णय किया गया है। चयन / चिन्हांकन हेतु वांछित अर्हताधारी एवं निर्धारित दिनांक व समय के पश्चात् प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।


 विभाग का नाम

कार्यालय, जिला पंचायत सूरजपुर, जिला-सूरजपुर

(७००) (प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रथम तल, कक्ष क्रमांक 203 जिला कार्यालय भवन सूरजपुर)

Email-pmayg.surajpur@gmail.com, Phone/Fax: 07775-266152


रिक्त पदों के नाम

आवास मित्र


Cg awas mitra vacancy 2024 सुरजपुर जिले में आवास मित्र के 185 पदों पर भर्ती 


 पदों की संख्या

कुल पदों की संख्या

185 पद


योग्यता 

बारहवीं / इंजीनियरिंग / डिप्लोमा


 आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 13/09/2024 तक आवेदन करें


Cg awas mitra vacancy 2024 सुरजपुर जिले में आवास मित्र के 185 पदों पर भर्ती 


आवेदन कैसे करें

इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन दिनांक 13/09/2024.. अपरान्ह 5.30 बजे तक आमंत्रित किये जाते हैं। 

आवेदक आवेदन पत्र में दर्शित किये गये शैक्षणिक योग्यता आदि प्रमाण पत्रों तथा नवीनतम स्व, हस्ताक्षरित फोटों के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सूरजपुर के नाम से पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित करना होगा।


नियम एवं शर्ते

हितग्राहियों का उन्मुखीकरण करना। 12 माह की समय-सीमा में आवास पूर्ण कराना।

आवास निर्माण हेतु आवश्यक सामग्री रियायती दर पर उपलब्ध कराने हेतु जनपद पंचायत से समन्वय कराना।हितग्राही तथा जनपद पंचायत के मध्य समन्वय करना।

आवास निर्माण के Stage Wise जनपद पंचायत को प्रतिवेदन प्रस्तुत करना एवं आवास सॉफ्ट में MISEntry सुनिश्चित कराना।

विशेष: चयनित समर्पित मानव संसाधन प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संबंध में शासन-प्रशासन द्वारा जारी आदेश / निर्देशों को पालन करने के लिए उत्तरदायी होगें। प्रकाशित विज्ञापन एवं निर्धारित आवेदन पत्र के प्रारूप का अवलोकन जिला पंचायत सूरजपुर की वेबसाईट www.surajpur.gov.in पर देखा जा सकता है

Cg awas mitra vacancy 2024 सुरजपुर जिले में आवास मित्र के 185 पदों पर भर्ती 

चयन हेतु "आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन" की संख्या परिवर्तनीय है। आवश्यकतानुसार संख्या में कमी/ वृद्धि की जा सकती है।किसी भी स्तर पर चयन संबंधी कोई भी निर्णय अथवा नियम व शर्तों में संशोधन या विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकारी जिला स्तरीय चयन समिति का होगा। जो सर्वमान्य होगा।


Cg awas mitra vacancy 2024 सुरजपुर जिले में आवास मित्र के 185 पदों पर भर्ती 


महत्वपूर्ण लिंक 


विभागीय विज्ञापन PDF 🔗 लिंक 


सोशल मीडिया ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें और वैकेंसी की जानकारी पाएं