Surajpur District Pradhan Mantri Awas Yojana प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत सूरजपुर जिले में तकनीकी सहायक संविदा पदों पर भर्ती
सारजपुर दिनांक : 25/09/2024 क्रमांक / 3504/प्र.मं.आ.यो. ग्रा०/ जि०पं० / 2024 : संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण विकास भवन, प्रथम तल, सेक्टर 19 नार्थ ब्लॉक नवा रायपुर, अटल नगर छ०ग० का पत्र क्रमांक/1251/प्र.मं.आ.यो.ग्रा/स्था0/31/2024 अटल नगर नवा रायपुर दिनांक 20.09.2024 के द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार एवं जिला स्तरीय चयन समिति के अनुमोदन उपरांत की गई अनुशंसा के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत तकनीकी सहायक के रिक्त पदों पर भर्ती किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुए है।
Surajpur District Pradhan Mantri Awas Yojana प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत तकनीकी सहायक संविदा का भर्ती वांछित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन दिनांक 10.10.2024 को सायं 5.30 बजे तक आमंत्रित किये जाते हैं। विकासखण्ड संविदा रिक्त पदों का पद नाम, संख्यावार व पद सर्वगवार का विवरण निम्नानुसार
Pradhan Mantri Awas Yojana प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत तकनीकी सहायक संविदा का भर्ती पद का नाम
तकनीकी सहायक
Pradhan Mantri Awas Yojana प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत तकनीकी सहायक संविदा का भर्ती कुल पदों का नाम :-
अनुसूचित जाति 01 पद (मुक्त)
अनुसूचित जनजाति 01 पद (महिला)
Pradhan Mantri Awas Yojana प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत तकनीकी सहायक संविदा का भर्ती - वेतन
तकनीकी सहायक
35165/- (लेवल 9)
Pradhan Mantri Awas Yojana प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत तकनीकी सहायक संविदा का भर्ती नियम एवं शर्तें
1. निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र बंद लिफाफे में केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के नाम से दिनांक 10.10.2024 को सायं 05.30 बजे तक प्राप्त किये जावेंगे। व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन अथवा ई-मेल अथवा अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यम से स्वीकार नहीं किये जायेंगें। निर्धारित समय-सीमा के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
2. आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी छूट संबंधी आदेश / निर्देश संविदा नियुक्ति के लिये लागू होंगे। आयु की गणना 01 सितम्बर 2024 के आधार पर की जावेगी।
3. अनुसूचित जनजाति (महिला) संवर्ग के ऐसे आवेदक जिन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण विकास भवन, प्रथम तल, सेक्टर-19 नार्थ ब्लॉक छ०ग०, नवा रायपुर अटल नगर,
क्रमांक / 1127/प्र.मं.आ.यो. ग्रा/स्था/31/2024 नवा रायपुर दिनांक 03.09.2024 के परिपालन में तकनीकी सहायक के पद हेतु इस कार्यालय को आवेदन प्रस्तुत कर चुके है। उन्हे पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नही है।
4. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र ही मान्य किया जावेगा। स्थायी जाति प्रमाण पत्र एवं उसके संबंध में शपथ पत्र संलग्न करना होगा।
5. आवेदक द्वारा आवेदन हेतु समस्त आवश्यक दस्तावेंजो की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न किया जाना आवश्यक है।
6. आवेदक को छ०ग० राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र की स्व-प्रमाणित प्रति संलग्न किया जाना होगा।
7. संविदा नियुक्ति अधिकतम 03 वर्ष के लिये होगी। तत्पश्चात् आवश्यकता होने पर कार्य योग्यता, कार्यक्षमता एवं व्यवहार के आधार पर शासन के निर्देशानुसार दोनों पक्षों की सहमति से कार्य अवधि एक वर्ष के लिये निरंतर रखे जाने पर विचार किया जा सकता है।
8. यह नियुक्ति सामान्य प्रशासन विभाग के ज्ञापन क्रमांक एफ.9-1/2012/1-3 दिनांक 31 दिसम्बर 2012 एवं अद्यतन निर्देश के अनुसार संविदा नियुक्त के संबंध में समस्त शर्तें लागू होंगी।
9. संविदा अवधि में छत्तीसगढ़ सिवील सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के तहत् अवकाश की पात्रता होगी।
10. संविदा पर नियुक्त व्यक्ति छत्तीसगढ़ सिवील सेवा (आचरण) नियम 2012 से 1965 से शासित होंगें।
11. संविदा अवधि के दौरान दोनो पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह की पूर्व सूचना या उसके एवज में एक माह का वेतन देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।
12. सेवा समाप्ति पश्चात् संविदा अधिकारी/कर्मचारी के रूप में दी गई सेवा अवधि हेतु किसी प्रकार की पेंशन, उपादान या मृत्यु-लाभ आदि की पात्रता नहीं होगी।
13. जिले में प्राप्त कुल आवेदन पत्रों का मैरिट आधार पर सूचीबद्ध किया जावेगा और उनको कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा तद्धपरांत कौशल परीक्षा में प्राप्त अंकों को जोड़ते हुए अंतिम चयन सूची तैयार किया जावेगा।
14. सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले आवेदक को नियुक्ति दिया जावेगा। 05 आवेदक को प्रतीक्षा सूची में रखा जावेंगा एवं भविष्य में पद रिक्त होता है तो उसे प्रतीक्षा सूची से भरा जावेगा।
15. शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्थाओं में कार्यरत आवेदक को अपना आवेदन पत्र उचित माध्यम से अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित, प्रस्तुत किया जाना चाहिए।
16. अपूर्ण / अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जावेगा एवं कोई सूचना नही दी जावेगी।
17. लिफाफे के उपर आवेदित पद का नाम का स्पष्ट उल्लेख किया जावे, अन्यथा आवेदन निरस्त किया जावेगा।
18. आवेदक, जिसने विवाह के लिये निर्धारित न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो. नियुक्ति हेतु पात्र नही होगा। विवाह प्रमाण पत्र संलग्न करें।
19. आवेदक जिनकी दो से अधिक संतान है, जिसमें से एक का जन्म 26 जनवरी 2001 को या उसके पश्चात हुआ हो, नियुक्ति के लिये पात्र नहीं होगा।
20. उम्मीदवार जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो जिसकी पहले से ही एक पति/पत्नी जीवित हो, पात्र नहीं होगा। ऐसे मामले में शासन ही अन्यथा निर्णय ले सकता है अर्थात् यदि शासन को इस बात की समाधान हो जाये कि ऐसा करने का पर्याप्त कारण है तो वह इस प्रतिबंध से छुट दे सकता है।
21. नियुक्ति के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत का निर्णय अंतिम एवं बन्धनकारी होगा।
22. आवेदन पत्र का विस्तृत प्रारूप जिला कार्यालय में कार्यालयीन समय एवं दिवस पर देखी जा सकती है तथा जिला सूरजपुर की वेबसाईट www.surajpur.gov.in/ www.surajpur.nic.in पर देखा जा सकता है। (कलेक्टर महोदय द्वारा अनुमोदित)
महत्वपूर्ण लिंक