Jashpur ITI Guest Lecturer Recruitment जशपुर आईटीआई में मेहमान प्रवक्ता पदों की भर्ती

Jashpur ITI Guest Lecturer Recruitment जशपुर आईटीआई में मेहमान प्रवक्ता पदों की भर्ती

 


Jashpur ITI Guest Lecturer Recruitment जशपुर आईटीआई में मेहमान प्रवक्ता पदों की भर्ती 

मेहमान प्रवक्ता आमंत्रित करने हेतु प्रेस

नोडल अधिकारी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पत्थलगाँव, जिला जशपुर छत्तीसगढ़ के अंतगर्त संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कांसाबेल, बगीचा, कुनकुरी जिला जशपुर छ०ग० में स्वीकृत व्यवसाय कम्प्युटर हार्डवेयर एण्ड नेटवर्क मेंटेनेंस और वर्कशॉप कैल्कुलेशन एण्ड साईस एवं इंजीनियरिंग ड्राईंग के लिए प्रशिक्षण सत्र 2024- 2025 में प्रशिक्षण कार्य संम्पन्न कराने हेतु मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) के लिए आवेदन पत्र निर्धारित प्रारुप में दिनांक 06.11.2024 शायं 5.00 बजे तक इच्छुक आवेदक, आवेदन कार्यालय नोडल अधिकारी / प्रशिक्षण अधीक्षक, शासकीय औद्योगि प्रशिक्षण संस्था पत्थलगाँव, जिला जशपुर (छ.ग.) 496118 के नाम स्पीड पोस्ट/रजिस्टर डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते है। विज्ञप्ति की जानकारी संस्था कार्यालय पत्थलगांव जिला जशपुर छ.ग. से प्राप्त कर सकते है।


टीप- आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट / रजिस्टर डाक के माध्यम से ही स्वीकर किये जायेंगें।


 Jashpur ITI Guest Lecturer Recruitment वाले विभाग का नाम

कार्यालय प्रशिक्षण अधीक्षक G20 शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पत्थलगांव जिला जशपुर (छ०ग०)

Email ID-itipti@rediffmail.com

Phone No. 07765-233131


 Jashpur ITI Guest Lecturer Recruitment में रिक्त पदों के नाम

मेहमान प्रवक्ता


jashpur iti guest lecturer recruitment 2024 में रिक्त पदों की संख्या

कुल पदों की संख्या 3 पद


 Jashpur ITI Guest Lecturer Recruitment के लिए योग्यता

सी.टी.आई./ए.टी.आई


 Jashpur ITI Guest Lecturer Recruitment के लिए उम्र सीमा

45 वर्ष तक


Jashpur iti guest lecturer bharti 2024 में आवेदन की अंतिम तिथि

दिनांक 06.11.2024 तक 


jashpur iti guest lecturer latest recruitment 2024 में आवेदन कैसे करें

वांछित प्रमाण पत्र एवं अंक सूची की छाया प्रति अभिप्रमाणित सहित आवेदन पत्र दिनांक 06.11.2024 (अपरान्ह 5.00 बजे) तक पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट द्वारा कार्यालय नोडल अधिकारी / प्रशिक्षण अधीक्षक, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पत्थलगाँव, जिला जशपुर (छ०ग०) पिन कोड 496118 में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए, विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।


3. अंको का निर्धारण एव चयन प्रकिया

1. प्रचलित सेवा भर्ती नियम में उल्लेखित तकनीकि योग्यता के प्राप्तांकों के मेरिट के आधार पर चयन सूची तैयार की जावेगी। इस पद हेतु अनुभव आवश्यक नहीं है।

2. जिन पदों के लिये सी.टी.आई./ ए.टी.आई. आवश्यक है उन पदों के लिये एक वर्षीय सी.टी.आई. / ए.टी.आई उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थियों के तकनीकी योग्यता (परीक्षा) की अंकसूची के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

3. सी.टी.आई./ए.टी.आई उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति में निर्धारित तकनीकी योग्यता धारी अभ्यर्थी के चयन की कार्यवाही उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर की जाएगी।


4. नियम एवं शर्ते :-

01. वांछित प्रमाण पत्र एवं अंक सूची की छाया प्रति अभिप्रमाणित सहित आवेदन पत्र दिनांक 06.11.2024 (अपरान्ह 5.00 बजे) तक पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट द्वारा कार्यालय नोडल अधिकारी / प्रशिक्षण अधीक्षक, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पत्थलगाँव, जिला जशपुर (छ०ग०) पिन कोड 496118 में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए, विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।

02. आवेदन पत्र में आवेदक अपना मोबाईल नंबर सही एवं स्पष्ट भरें। दिये गये मोबाईल नंबर पर संपर्क न हो पाने की स्थिति में आवेदक स्वयं जिम्मेदार होंगें।

03. सी.टी.आई./ए.टी.आई एवं अर्हकारी तकनीकी योग्यता होना आवश्यक है।

04. आवेदन पत्र रिक्त पदों के विरूद्ध संस्थावार / व्यवसाय/विषयवार अलग-अलग जमा करना होगा। अर्थात एक ही व्यवसाय के लिये अलग-अलग संस्था में आवेदन के लिये अलग-अलग आवेदन करना होगा।

05. अपूर्ण/अस्पष्ट एवं त्रुटि पूर्ण होने के कारण निरस्त किये गये आवेदन के संबंध में उम्मीदवार को कोई सूचना नहीं दिया जावेगा तथा ऐसे आवेदनों को अमान्य कर दिया जावेगा।

06. उम्मीदवार को छ.ग. का निवासी होना अनिवार्य है. इसमें आरक्षण संबंधी कोई नियम लागू नहीं होंगे एवं अवकाश की कोई पात्रता नहीं हैं, शासकीय सेवा हेतु किसी भी प्रकार का कोई दावा मान्य नहीं होगा।

07. चयन मेरिट के आधार पर होगा, चयन सूची संस्था के सूचना पटल पर चस्पा की जावेगी, चयनित आवेदकों की नियुक्ति पत्र नहीं दिया जावेगा. दूरभाष आदि द्वारा सूचना के आधार पर आमंत्रण स्वीकारते हुए प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न करना होगा।


महत्वपूर्ण लिंक 


विभागीय  PDF 🔗 लिंक 


सोशल मीडिया ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें और वैकेंसी की जानकारी पाएं