जिला चिकित्सालय दुर्ग ब्लड बैंक, लेखापाल पदों की भर्ती ( District Hospital Durg Blood Bank, Recruitment of Accountant posts )
दुर्ग जिला ब्लड बैंक " जिला चिकित्सालय दुर्ग नियुक्ति समिति के प्रशासकीय स्वीकृति अनुसार लेखापाल सह स्टोर कीपर के पद पर भर्ती किया जाना है ।
इस हेतु इच्छुक आवेदक दिनांक 31/10/2022 समय सायं 05:00 बजे तक स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से अपने सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दुर्ग पर प्रेषित कर सकते हैं , संविदा रिक्त पद का विवरण निम्नानुसार है :
पदों का नाम ( Name of posts ) :- लेखापाल सह स्टोर कीपर
पदों की संख्या ( Number of posts ) :- 01
मासिक वेतन ( Monthly salary ) :- 14000
शैक्षणिक योग्यता ( Academic qualific evinities ) :- M.Com
प्राथमिकता / अनुभव ( Preference / Experience):-
लेखा कार्य व टेली एवं कम्प्यूटर में कार्य करने का अनुभव
आवेदन का प्रारंभ तिथि (Application start date ) :-
दिनांक 19/10/2022
आवेदक अंतिम तिथि ( Applicant Last Date ):-
दिनांक 31/10/2022
● संबंधित कोर्स / शैक्षणिक योग्यता से उत्तीर्ण समस्त वर्षों की अंकसूची सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र।
जिला चिकित्सालय दुर्ग ब्लड बैंक, लेखापाल पदों की भर्ती ( District Hospital Durg Blood Bank, Recruitment of Accountant posts )
नियम एवं शर्ते ( Terms and conditions ):-
1. आवेदन पत्र डाक के माध्यम से आमंत्रित किया जा रहा है । किसी अन्य माध्यम से एवं विलंब से प्राप्त आवेदन पत्र आमान्य किया जावेगा ।
2.किसी भी अभ्यर्थी की आयु आवेदन के समय कम से कम 18 वर्ष एवं अधिकतम 65 होना चाहिए ।
3. आवेदक को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जावेगी । लिफाफे के उपर विज्ञापित पद का नाम , संवर्ग एवं ब्लड बैंक हेतु उल्लेखित किया जाना अनिवार्य है । भी पद पूर्णतः संविदा आधारित व अस्थाई हैं । कभी - भी , किसी भी पक्ष के द्वारा एक माह का नोटिस देकर सेवायें समाप्त की जा सकती है ।
4.संविदा के भर्ती के संबंध में आरक्षण व नियम - शर्ते चयन समिति द्वारा निर्धारित की गई है जो की विज्ञापित पदो पर लागू होगे ।
5. मूल आवेदन पत्र के साथ निम्न अभिलेख का स्वहस्ताक्षरित छायांप्रति संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा कुल पद 01 छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण पत्र । शासकीय / अर्द्ध शासकीय संस्था में कार्यरत उम्मीदवारों को अपने नियोक्ता संस्था से अनापत्ति प्रमाण पत्र ।
6.कार्य अनुभव प्रमाण पत्र जो केवल नियोक्ता द्वारा जारी शासकीय संस्थान , 100 बिस्तर अस्पताल एवं लाइसेंसीकृत ब्लड बैंक का ही मान्य होगा । आधार कार्ड की प्रतिलिपि
7. अनुभव प्रमाण पत्र समस्त पदो के चयन में केन्द्र व राज्य सरकार के उपक्रम / शासकीय / अर्धशासकीय पदों पर कार्यानुभव ही मान्य होगा । संबंधित कार्य अनुभव हेतु प्रतिवर्ष के मान से 03 अंक अधिकतम 15 अंक दिये जाएंगे । प्रत्येक वर्ष पूर्ण होने के उपरांत ही वर्ष का सीधे गुणांक के आधार पर अनुभव की गणना कर अंक दिये जायेंगे ।
8.दुर्ग जिले के निवासी को प्राथमिकता दी जावेगी दावा आपत्ति में केवल टंकन त्रुटि का ही सुधार किया जावेगा , नवीन दस्तावेज स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।
9 . आवेदन में संलग्न अभिलेखों का स्वप्रमाणित सेट अभियर्थियों को उपस्थिती के समय प्रस्तुत करना होगा तथा किसी भी प्रकार के दस्तावेजों के असत्य पाये जाने की स्थिति में अभ्यर्थी कि नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी ।
10. ऐसे अभ्यर्थी जिनकी सेवा अनुशासनहीनता / वित्तीय अनियमित्ता / अनुचित व्यवहार के कारण सेवा समाप्त की गयी है , उन्हे अपात्र उम्मीदवारों की संज्ञा में रखा जावेगा ।
11. विज्ञापित पदो के लिये प्रवर्गवार प्रतिक्षा भी जारी किया जावेगा जिसकी वैधता प्रकाशन तिथि से आगामी एक वर्ष तक के लिये वैध रहेगी , इस दौरान पद रिक्तता की स्थिति में उक्त प्रतिक्षा सूची से पदपूर्ती की जा सकेगी ।
12. अपूर्ण एवं त्रुटीपूर्ण आवेदन मान्य नही किये जायेगे आवेदन में वर्ग स्पष्ट अंकित न होने पर अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग से माना जायेगा ।
13. सभी संविदा पद अस्थानांतरणीय है , किसी प्रकार का भत्ता या आवास की पात्रता नही होगी ।
जिला चिकित्सालय दुर्ग ब्लड बैंक, लेखापाल पदों की भर्ती ( District Hospital Durg Blood Bank, Recruitment of Accountant posts )
14. विज्ञापन की विस्तृत जानकारी एवं आवेदन का प्रारूप दावा आपत्ति सूची कौशल परीक्षा हेतु सूची एवं चयनित उम्मीदवारों की सूची कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग के सूचना पटल एवं जिले के वेबवाइट www.durg.gov.in पर देखा जा सकेगा । किसी प्रकार का पत्राचार नही किया जावेगा ।
15. उपरोक्त संविदा अवधि 31 मार्च 2023 तक के लिए होगी एवं प्रत्येक वर्ष कार्य मूल्याकंन के पश्चात कार्य संतोषजनक होने की स्थिति में ही सेवानिरंतर की जा सकती है । प्रत्येक वित्तीय वर्ष पूर्ण होने पर 5 % की वेतन वृद्धि की जावेगी ।
16. योग्य उम्मीदवार नहीं होने की दशा में चयन समिति द्वारा भर्ती निरस्त कर पुनः पद विज्ञापित कराया जा सकता है ।
17. संविदा पदों पर भर्ती के दौरान उत्पन्न किसी भी विवाद एवं समस्याओं पर अंतिम अधिकार कलेक्टर सह अध्यक्ष रेडकास सोसायटी जिला- दुर्ग ( छ.ग. ) का होगा ।
ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇
टेलीग्राम ग्रुप | व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा