शासकीय चन्दूलाल चन्द्राकर महाविद्यालय पाटन , दुर्ग में अतिथि व्याख्याता प्राध्यापक पदों की भर्ती || Recruitment of Guest Lecturer Professor posts in Government Chandulal Chandrakar College, Patan, Durg
कार्यालय प्राचार्य शासकीय चन्दूलाल चन्द्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन, जिला- दुर्ग (छ.ग ) द्वारा अनुपालन में शासकीय चन्दूलाल चन्द्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन, जिला-दुर्ग (छ.ग.) में निम्न विषय में प्राध्यापक / सहायक प्राध्यापक के रिक्त पद के विरुद्ध सत्र 2022-23 में अतिथि व्याख्याता के रुप मे अध्यापन हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 09/11/2022 सायं 5:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों के नाम (Name of the Posts) –अतिथि व्याख्याता
रसायनशास्त्र
वनस्पतिशास्त्र
प्राणीशास्त्र
पदों की संख्या ( Number of posts) – 09 पद
शासकीय चन्दूलाल चन्द्राकर महाविद्यालय पाटन , दुर्ग में अतिथि व्याख्याता प्राध्यापक पदों की भर्ती || Recruitment of Guest Lecturer Professor posts in Government Chandulal Chandrakar College, Patan, Durg
विभाग का नाम ( Department Name) –
कार्यालय प्राचार्य शासकीय चन्दूलाल चन्द्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन, जिला- दुर्ग (छ.ग)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 01-11-2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 09-11-2022
शैक्षिक योग्यता (Important Dates):–
अतिथि व्याख्याता हेतु न्यूनतम योग्यता सम्बंधित विषय में 55% प्राप्तांको के साथ स्नातकोत्तर उपाधि परंतु अनुसूचित जाति / अनुसूचित ज.जा. के अभ्यार्थियों के लिए न्यूनतम 50% प्राप्तांक के साथ स्नातकोत्तर उपाधि होगी।
शासकीय चन्दूलाल चन्द्राकर महाविद्यालय पाटन , दुर्ग में अतिथि व्याख्याता प्राध्यापक पदों की भर्ती || Recruitment of Guest Lecturer Professor posts in Government Chandulal Chandrakar College, Patan, Durg
वेतन ( salary) :–
अतिथि व्याख्याताओं को अध्यापन कार्य हेतु प्रति व्याख्यान 300/- (तीन सौ रुपये) जो प्रतिदिन 1200/- (बारह सौ रुपये) अधिकतम तथा प्रतिमाह 31200/- (इकतीस हजार दो सौ रुपये) की सिलिंग के अधीन मानदेय देय होगा।
इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 09/11/2022 सायं 5:00 बजे तक आवेदन पत्र पंजीकृत डाक से अथवा स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय में जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे।
इसे भी पढ़ें....छत्तीसगढ़ के विभिन्न, जिलों में निकली वेकेंसी, कुल 4550 पदों की भर्ती
ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇
टेलीग्राम ग्रुप | व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा