SBI Recruitment 2023, भारतीय स्टेट बैंक, 1438 पदों की भर्ती

SBI Recruitment 2023, भारतीय स्टेट बैंक, 1438 पदों की भर्ती


 SBI Recruitment 2023, भारतीय स्टेट बैंक, 1438 पदों की भर्ती

SBI Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक द्वारा Collection Facilitators के पदों पर भर्ती के ल‍िए व‍िज्ञापन जारी क‍िया है। 

यह व‍िज्ञापन sbi.co.in वेबसाइट पर जारी क‍िया गया है।


SBI Vacancy Notification के अनुसार कुल 1438 पदों पर भर्तीयां क‍ि जायेंगी, इन पदों पर भर्ती के ल‍िए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रि‍त क‍िए गए हैं। जो उम्‍मीदवार इन पदों के ल‍िए आवेदन करने के इच्‍छुक हैं, वे 10-01-2023 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।


SBI Jobs की भर्ती प्रक्र‍िया एवं पात्रता से संबंध‍ित जानकारी जैसे, शैक्षण‍िक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन प्रक्र‍िया, आवेदन शुल्‍क, वेतनमान, परीक्षा क‍ि त‍िथी, जॉब लोकेशन, आद‍ि समस्‍त जानकारीयां इस पोस्‍ट को पढकर प्राप्‍त कर सकते हैं एवं अपनी पात्रता सुनीश्‍चित कर सकते हैं।


SBI Recruitment 2023– Vacancy Details

SBI द्वारा जारी क‍िए गए व‍िज्ञापन के अनुसार पदों की संख्‍या इस प्रकार है, इन पदों पर आरक्षण (Reservation) से संबंध‍ित जानकारी के व‍िभागीय व‍िज्ञापन अवश्‍य पढें।


SBI Recruitment 2023, भारतीय स्टेट बैंक, 1438 पदों की भर्ती


पदों के नाम एवं पदों की संख्‍या

Collection Facilitator (Clerical Staff)-498

Collection Facilitator (JMGS–I)-291

Collection Facilitator (MMGS-II)-507

Collection Facilitator (MMGS-III)-142


आवेदन करने से संबंध‍ित महत्‍वपूर्ण त‍िथीयां

आवेदन प्रक्र‍िया 22-12-2022 से प्रारंभ की जाएगी

आवेदक 10-01-2023 तक इन पदों के ल‍िए आवेदन कर सकते हैं।


Note: यह त‍िथीयां व‍िभागीय व‍िज्ञापन मे दी गयी क‍िन्‍तु इन त‍िथीयों मे परीवर्तन संभव है, व‍िभाग द्वारा आवेदन करने क‍ि अंत‍िम त‍िथी मे परीवर्तन कर बढाया जा सकता है, अतः सटीक जानकारी के ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट का अवलोकन अवश्‍य करें।


आवेदन शुल्‍क की जानकारी

आवेदन शुल्‍क का भुगतान उम्‍मीदवारों ऑनलाइन (डेब‍िट कार्ड/ क्रेड‍िट कार्ड/ नेट बैंक‍िंग/ यूपीआई) या ऑफलाइन (चालान/बैंक खाते) के माध्‍यम से करना होगा। आवेदन शुल्क का व‍िवरण विभागीय विज्ञापन से देखें।


SBI Recruitment 2023, भारतीय स्टेट बैंक, 1438 पदों की भर्ती


आयु सीमा क‍ि जानकारी

जो उम्‍मीदवार इन पदों के ल‍िए आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु 22-12-2022 तक इस प्रकार होनी चाहीए, तभी वे इन पदों के ल‍िए आवेदन करने हेतु पात्र होंगे।


आवेदकों की अधिकतम आयु 22nd December 2022 तक 63 years होनी चाहीए


पात्रता/ शैक्षण‍िक योग्‍यता की जानकारी

इन पदों पर आवेदन करने के ल‍िए उम्‍मीदवारों को भारत का मूल न‍िवासी होना आवश्‍यक है।

भारतीय स्‍टेट बैंक मे कार्य करने वाले रिटायर्ड कर्मचारियों की नियुक्ति इन पदों पर की जायेगी।


सेवानिवृत्त कर्मियों के पास पद के लिए आवश्यकता के अनुसार विशेष कौशल/योग्यता/गुणवत्ता होनी चाहिए।


पात्रता एवं शैक्षण‍िक योग्‍यता के कुछ ब‍िंंदुओ का उल्‍लेख यहां क‍िया गया है सम्‍पूर्ण एवं सटीक जानकारी के ल‍िए व‍िभागीय व‍िज्ञापन अवश्‍य पढें।


SBI Recruitment 2023, भारतीय स्टेट बैंक, 1438 पदों की भर्ती


सैलरी क्‍या होगी?

Name of the Grade of the retired officers/staff Monthly Remuneration payable (Fixed)

Clerical Rs.25,000/-

JMGS-I Rs.35,000/-

MMGS-II & MMGS-III Rs.40,000/-


सरकारी कर्मीयों को म‍िलने वाले भत्‍ते (Allowances) एवं अन्‍य सुव‍िधाओं का उल्‍लेख यहां नही क‍िया गया है।

सैलरी/ पे-स्‍केल से संबंध‍ित सटीक व‍िवरण ऑफ‍िश‍ियल नोट‍िफ‍िकेशन के माध्‍यम से देखें।



चयन प्रक्र‍िया क्‍या होगी

द‍िये गये पदों पर उम्‍मीदवारों का चयन इन भर्ती प्रक्र‍ियाओं मे प्रदर्शन के आधार पर क‍िया जायेगा-


अनुभव (Experience) एवं साक्षात्‍कार (Interview) के आधार पर मेर‍िट ल‍िस्‍ट तय्यार की जायेगी एवं आवेदकों का चयन किया जायेगा।

भर्ती प्रक्र‍िया यहां द‍िये गये जानकारी से भ‍िन्‍न हो सकती है अतः सटीक जानकारी के ल‍िए ऑफ‍िश‍ियल नोट‍िफ‍िकेशन अवश्‍य पढें।


जॉब लोकेशन क्‍या होगी

इन पदों पर चयनीत अभ्‍यर्थीयों की जॉब पोस्‍टींग सभी राज्‍य मे की जायेगी।


*टीप: इस पोस्‍ट मे SBI Vacancy से संबंध‍ित समस्‍त जानकारीयां व‍िभागीय व‍िज्ञापन से ली गयी है, क‍िन्‍तु आवेदकों से यह अनुरोध क‍िया जाता है क‍ि यहां दी गयी जानकारी को सर्वोपरी न मानते हुए SBI Vacancy Notification अवश्‍य पढें एवं अपनी पात्रता सुनीश्‍च‍ित करने के बाद ही इन पदों के ल‍िए आवेदन करें। साथ ही इस पोस्‍ट को नौकरी की तलाश कर रहे अपने प्र‍िय म‍ित्रों के साथ अवश्‍य शेयर करें, आपका सहयोग ही हमे इस तरह के पोस्‍ट ल‍िखने के ल‍िए प्रेर‍ित करता है, अतः अपने ज्‍यादा से ज्‍यादा म‍ित्रों के साथ शेयर करें।


आवेदन प्रक्र‍िया क्‍या होगी

SBI Jobs के ल‍िए उम्‍मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

आवेदन करने क‍ि ल‍िंक नीचे दी गई है इस ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करके आवेदन फॉर्म मे समस्‍त जानकारीयां भरनी होंगी।

भरी गयी सभी जानकारीयों क‍ि दुबारा जॉंच कर लें ताक‍ि फॉर्म मे गलती होने की संभावना ना हो।

यद‍ि व‍िभाग द्वारा आवेदन शुल्‍क मांगा गया हो तो द‍िये गए माध्‍यम से शूल्‍क का भुगतान करें।


SBI Recruitment 2023, भारतीय स्टेट बैंक, 1438 पदों की भर्ती


फॉर्म भरने के बाद इसका प्र‍िंट न‍िकाल कर अपने पास रख लें।

1) SBI विभाग द्वारा किन पदों पर भर्तीयां की जा रही हैं?

SBI विभाग द्वारा Collection Facilitators के पदों पर भर्तीयां की जा रही हैं।

2) SBI द्वारा की जा रही भर्तीयों मे क्या शैक्षणिक योग्‍यता मांगी गयी है?

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को स्‍टेट बैंक का सेवानिवृत्त कर्मचारी होना चाहीए।

3) SBI विभाग द्वारा की जा रही भर्तीयों मे चयन प्रक्र‍िया क्या होगी?

इन पदों पर चयन पाने के लिए उम्‍मीदवारों को अनुभव (Experience), साक्षात्‍कार (Interview) आदि उत्‍तीर्ण करना होगा।

4) इन पदों के लिए आवेदन प्रक्र‍िया क्‍या होगी?

इन पदों के लिए आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

5) SBI विभाग द्वारा की जा रही भर्तीयों की जॉब लोकेशन क्‍या होगी?

संपूर्ण भारत में कहीं भी  


विभागीय PDF लिंक

विभागीय ऑनलाइन लिंक 


ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇


टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप |बातचीत सेवा