छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग ने जारी क्या सूचना विश्वविद्यालय में जितने भी छात्र-छात्राएं पढ़ रहे थे परीक्षा 2023 में हुआ था जिसमें दो विषय में पूरा निकले हुए छात्र को ऑनलाइन आवेदन डालकर फिर से एग्जाम देने का सुनहरा मौका छत्तीसगढ़ राज्य की उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया है यह नोटिफिकेशन नीचे डाउनलोड करके पढ़े
छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग, रायपुर के पत्र क्रमांक एफ 3-18/2023 / 38-2 नवा रायपुर अटल नगर, रायपुर दिनांक 05/10/2023 एवं विश्वविद्यालय अकादमिक विभाग के पत्र क्रमांक 876 / अका. / 2023 रायपुर, दिनांक 05/10/2023 के अनुसार पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों के बी.ए./बी.ए. क्लासिक्स / बी.कॉम / बी.एस-सी. / बी.एस-सी. (होमसाइंस) / बी.सी.ए. भाग एक, दो, तीन एवं बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (बी.पी.ई.) भाग एक, दो, तीन एवं चार के नियमित / भूतपूर्व/अमहाविद्यालयीन परीक्षार्थी जो दो विषयों में अनुत्तीर्ण है, जिन्हें उपरोक्त आदेश द्वारा पूरक की पात्रता प्रदान की गई है उनको पूरक परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पद्धति द्वारा विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.prsuuniv.in द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र भरने एवं शुल्क जमा करने की तिथि निम्नानुसार निर्धारित की जाती है-
Chhattisgarh Government Higher Education Department, Raipur's letter number F 3-18/2023 / 38-2 Nava Raipur Atal Nagar, Raipur dated 05/10/2023 and University Academic Department's letter number 876 / Aka. / 2023 Raipur, as per date 05/10/2023, B.A./B.A. of colleges under the jurisdiction of Pt. Ravi Shankar Shukla University, Raipur. Classics/B.Com/B.Sc. / B.Sc. (Home Science) / B.C.A. Regular/ex/non-college candidates of Part 1, 2, 3 and Bachelor of Physical Education (B.P.E.) Part 1, 2, 3 and 4 who have failed in two subjects, who have been given eligibility for supplementary by the above order. To appear in the supplementary examination 2023, the date for filling the examination application form and depositing the fee is determined as follows - through the online method through the university's website www.prsuuniv.in.
(परीक्षा शुल्क इंटरनेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / ए.टी.एम. कार्ड के माध्यम से जमा किया जा सकता है।)
Examination Fee Internet Banking / Debit Card / A.T.M. Deposit can be made through card.)
पूरक परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तिथि
Date of submission of online application form for supplementary examination
आवेदन Application
पूरक परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाइन संपूर्ण शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन करने की तिथि 05/10/2023 से 16/10/2023 तक
Supplementary candidates have to pay full fee online. Date of Application with Exam From 05/10/2023 to 16/10/2023
परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन द्वारा परीक्षा आवेदन भरने हेतु निर्देश- पूरक परीक्षा 2023 हेतु फार्म भरने का कार्य छात्र द्वारा विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.prsuuniv.in के माध्यम से किया जायेगा। फार्म भरने की प्रक्रिया निम्नानुसार होगी:-
Instructions for candidates to fill the examination application online – The work of filling the form for supplementary examination 2023 will be done by the student through the university website www.prsuuniv.in. The process of filling the form will be as follows:-
1. सबसे पहले वेबसाईट में दिये गये Create User ID विकल्प का प्रयोग करके - User ID प्राप्त करेंगे।
1. First of all, you will get the User ID by using the Create User ID option given in the website.
2. Login करने के उपरांत Exam Form विकल्प का प्रयोग करके फार्म भरेंगे और Online Fee Payment करेंगे।
2. After login, fill the form using the Exam Form option and make online fee payment.
3. Fee Payment के बाद Exam Form कि कॉपी प्रिंट करके आवश्यक दस्तावेज के साथ अपने संबंधित महाविद्यालय अथवा परीक्षा केन्द्र में जमा करेंगे।
3. After fee payment, print a copy of the exam form and submit it to your respective college or examination center along with the necessary documents.
4. ऑनलाइन फार्म भरने के समय यदि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर मोबाईल नं.-8304963348 पर कॉल कर अपनी समस्या का निदान कर सकते है अथवा ई-मेल द्वारा prsuunivhelpdesk@gmail.com पर अपनी समस्या भेज कर समाधान कर सकते हैं।
4. If you face any problem while filling the online form, you can solve your problem by calling mobile number - 8304963348 or by sending your problem by email to prsuunivhelpdesk@gmail.com.
5. परीक्षार्थी ऑनलाइन द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क एवं उपरोक्त बताये अनुसार प्रक्रिया पश्चात् अपनी हार्डकॉपी की कॉपी प्रिंट करके एक प्रति छात्र छात्र प्रति) अपने पास रखेंगे अग्रेषण शुल्क राशि रू.30/- (रूपये तीस मात्र) प्रति छात्र के साथ महाविद्यालय में जमा करेंगे।
5. After paying the online examination fee and following the above mentioned procedure, candidates will print a copy of their hardcopy and keep it with themselves (one per student) and deposit it in the college along with forwarding fee amount of Rs. 30/- (Rupees thirty only) per student.
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा अम्बिकापुर (छ.ग.)
अपर सचिव छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नया रायपुर, अटल नगर, रायपुर के पत्र क्रमांक एफ 323/2023/39-2 नया रायपुर, अटल नगर दिनां 05.10.2023 द्वारा छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय (संशोधन) अधिनियम 2019 की धारा 38 (2) में निहित प्रावधान अंतर्गत संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा अम्बिकापुर के अध्यादेश क्रमांक 06, 113 में प्रस्तावित किये गये संशोधन का अनुमोदन माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति द्वारा किया गय है।
उपरोक्तानुसार इस विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई शैक्षणिक सत्र 2022-23 पा मुख्य / वार्षिक परीक्षा मार्च अप्रैल में 2023 में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में अधिकतम दो में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को पूरक (Supplymentary) की पात्रता प्रदान किया जाता है।
Important link महत्वपूर्ण लिंक
विभागीय PDF 🔗|| विभागीय online 🔗
सोशल मीडिया ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें और वैकेंसी की जानकारी पाएं