CG psc recruitment 2023 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न 242 पदों की भर्ती

CG psc recruitment 2023 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न 242 पदों की भर्ती

CG psc recruitment 2023 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न 242 पदों की भर्ती

CG psc recruitment 2023 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न 242 पदों की भर्ती

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा के लिए 242 पदों की भर्ती Recruitment of 242 posts for State Service Examination by Chhattisgarh Public Service Commission.


प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 11/02/2024 पूर्वान्ह 10:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तथा अपरान्ना 3:00 बजे से अपरान्ह 5:00 बजे तक मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 13,14,15 एवं 16 জান 2024

प्रारंभिक परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 01/12/2023 मध्यान्ह 12:00 बजे से


विभाग

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग नार्थ ब्लाँक सेक्टर-19, नया रायपुर अटल नगर (छ.ग.) 


CG psc recruitment 2023 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न 242 पदों की भर्ती


रिक्त पदों के नाम 

राज्य सेवा परीक्षा-2023 राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिलाध्यक्ष सामान्य प्रशासन विभाग छ. ग. राज्य वित्त सेवा अधिकारी वित्त विभाग जाद्य अधिकारी / सहायक संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग

जिला आबकारी अधिकारी

वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग

सहायक संचालक / जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी

महिला एवं बाल विकास विभाग

जिला पंजीयक वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग

राज्य कर सहायक आयुक्त वाणिज्यिक कर विभाग

अधीक्षक जिला जेल खेल विभाग

सहायक संचालक आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति

विकास विभाग

सहायक पंजीयक सहकारिता विभाग

जिल्ला सेनानी गृह विभाग

मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जनपद पंचायत)

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग

बाल विकास परियोजना अधिकारी

महिला एवं बाल विकास विभान

छ.ग. अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी वित्त विभाग

नायब तहसीलदार

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग

कैरिफारर्वड भूतपूर्व सैनिक

राज्य कर निरीक्षक

वाणिज्यिक कर विभाग

सहकारी निरीक्षक / सहकारिता विस्तार अधिकारी सहकारिता विभाग


CG psc recruitment 2023 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न 242 पदों की भर्ती


रिक्त पदों की संख्य

कुल पदों की संख्या 242

रिक्त पदों के प्रवृत्ति नियमित


अनिवार्यता / पोग्यता

मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर जो अभ्यर्थी

मुख्य परीक्षा के लिये पात्र होंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा हेतु पुनः, निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन करना

होगा अन्यथा उनकी अभ्यर्थिता निरस्त की जावेगी।


न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 

अभ्यर्थी के पास भारत में केन्द्रीय या राज्य विधान मंडलों के अधिनियम द्वारा निगमित / समाविष्ट विश्वविद्यालयों में से किसी विश्वविद्यालय की या संसद के किसी अधिनियम द्वारा स्थापित या विश्वविद्यालय अनुदान आयोन अधिनियम 1956 की धारा 3 के अथीन विश्वविद्यालय मानी गई किसी शैक्षणिक संस्था की उपाधि (डियी) होनी चाहिये अथवा उसके समकक्ष अर्हता होनी चाहिये।


(1) ऐसे अभ्यर्थी जो ऐसी किसी परीक्षा में बैठे हों या बैठेंगे जिसमें उत्तीर्ण होने से वे आयोग की इस परीक्षा के लिए शैक्षणिक रूप से अई हो जायेंगे किन्तु जिन्हें परिणाम की जानकारी नहीं हुई है तथा ऐसे अभ्भाथों जो ऐसी अर्हकारी परीक्षा में बैठना चाहते हों वे भी प्रारंभिक परीक्षा में प्रवेश के पात्र होंगे। ऐसे समझा अभ्यर्थियों के लिए जो आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए अहं घोषित किए गए ही उन्हें मुख्य परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को अधदा उसके पूर्व उक्क अहंकारी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी तथा दस्तावेज सत्यापन के समय इस संदर्भ में वैध प्रमाण प्रस्तुत करना होगा


(11) ऐसे अभ्यर्थी भी जिनके पास ऐसी व्यवसायिक तथा तकनीकी अर्हलाएं हो जो राज्य शासन द्वारा व्यवसायिक तथा तकनीकी उपाधि के समकक्ष रूप में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति 03 वर्ष की परिवीक्षा पर की जाएगी।


 (8)आयु की गणना हेतु निर्धारित तिथि अभ्यर्थियों के राज्य सेवा परीक्षा-2023 के लिये न्यूनतम एवं अधिकतम आयु (जिसमें इसके आगे किये गये उल्लेख अनुसार आयु सीमा में छूट भी शामिल है) की गणना दिनांक 01.01.2023 के संदर्भ (Reference) में की जायेगी, अतएव अभ्यर्थी, आवेदन करने के पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि वे उक्त तिथि के संदर्भ में परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु निर्धारित न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा के अंतर्गत है।


आयु सीमा एवं आयु सीमा में छूटे:

राज्य आरक्षी सेवा के उप पुलिस अधीक्षक के पदों के अभ्यर्थियों के लिये आयु सीमा, आयु सीमा में छूटें और


शारीरिक मानक निम्नानुसार आयु सीमा छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक एप-3-2/2002/1/3 दिनांक 15.06.2010


कंडिका-4 एवं छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक (राजपत्रित) सेवा भती तथा पदोन्नति नियम 2005 के अनुसार उप पुलिस अधीक्षक चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति 03 वर्ष की परिवीक्षा पर की जाएगी। 

(8) आयु की गणना हेतु निर्धारित तिथि अभ्यर्थियों के राज्य सेवा परीक्षा-2023 के लिये न्यूनतम एवं अधिकतम आयु (जिसमें इसके आगे किये गये उल्लेख अनुसार आयु सीमा में छूट भी शामिल है) की गणना दिनांक 01.01.2023 के संदर्भ (Reference) में की जायेगी, अतएव अभ्यर्थी, आवेदन करने के पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि वे उक्त तिथि के संदर्भ में परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु निर्धारित न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा के अंतर्गत है।


आयु सीमा एवं आयु सीमा में छूटे:

राज्य आरक्षी सेवा के उप पुलिस अधीक्षक के पदों के अभ्यर्थियों के लिये आयु सीमा, आयु सीमा में छूटें और शारीरिक मानक निम्नानुसार आयु सीमा छ.ग. शासन

सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक एप-3-2/2002/1/3 दिनांक 15.06.2010

कंडिका-4 एवं छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक (राजपत्रित) सेवा भती तथा पदोन्नति नियम 2005 के अनुसार उप पुलिस अधीक्षक


CG psc recruitment 2023 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न 242 पदों की भर्ती


महत्वपूर्ण लिंक


यहां करें डाउनलोड 👉 विभागीय विज्ञापन🔗

यहां करें 👉 विभागीय साइड 


सोशल मीडिया ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें और वैकेंसी की जानकारी पाएं