Cg police constable bharti 2024 छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में आरक्षक के 5967 पदों पर भर्ती

Cg police constable bharti 2024 छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में आरक्षक के 5967 पदों पर भर्ती

 

Cg police constable bharti 2024 छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में आरक्षक के 5967 पदों पर भर्ती

Cg
 police constable bharti 2024 छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में आरक्षक के 5967 पदों पर भर्ती

पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ व्दारा जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग के सीधी भर्ती के 5967 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु दिनांक 04.10.2023 को विज्ञापन जारी किया गया है। उक्त विज्ञापन में इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 20.10.2023 से ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किया जाना निर्धारित किया गया था। अपरिहार्य कारणों से ऑनलाईन आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया आगामी आदेश पर्यन्त स्थगित की गई थी। 

Advertisement has been issued by Police Headquarters, Chhattisgarh on 04.10.2023 for recruitment to 5967 vacant posts of direct recruitment of constable cadre of District Police Force. In the said advertisement, it was decided to receive online applications from interested candidates from 20.10.2023. Due to unavoidable reasons, the process of receiving online applications was postponed till further orders.


पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ व्दारा जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग के सीधी भर्ती के 5967 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु दिनांक 04.10.2023 को जारी विज्ञापन के तारतम्य में छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाईट https://cgpolice.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की तिथि निम्नानुसार रहेगी :- In accordance with the advertisement issued by Police Headquarters, Chhattisgarh on 04.10.2023 for recruitment to 5967 vacant posts of direct recruitment of constable cadre of District Police Force, to fill the online application form on the website of Chhattisgarh Police https://cgpolice.gov.in. The date will be as follows:-


Cg police constable bharti 2024 छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में आरक्षक के 5967 पदों पर भर्ती


छत्तीसगढ़ में आरक्षक पदों की भर्ती कर रहे विभाग

 पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ नवा रायपुर 492002


छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग वेकेंसी में रिक्त पदा नाम

आरक्षक


रिक्त पदों की संख्या

कुल पदों की संख्या 5967


रिक्त पदों के प्रवृत्ति

नियमित


Cg police constable bharti 2024 छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में आरक्षक के 5967 पदों पर भर्ती


छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में आरक्षक भर्ती के लिए अनिवार्यता / योग्यता

शैक्षणिक अर्हता- 10+2 प्रणाली के अंतर्गत 10वीं कक्षा अथवा हायर सेकेण्डरी अथवा समकक्ष परीक्षा छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश राज्य स्थित विद्यालय / महाविद्यालय से उत्तीर्ण होना चाहिए। (केवल अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होने पर भी पात्र होंगे) नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल पीड़ित परिवार तथा राहत शिविरों में निवासरत् परिवार से संबंधित सभी श्रेणी के अभ्यर्थी जो 5वी कक्षा उत्तीर्ण हों, भी पात्र होंगे

आरक्षक (चालक) पद हेतु भारी वाहन चालन का लायसेंस होना एवं आरक्षक (ट्रेड) हेतु संबंधित ट्रेड में दक्षता होना आवश्यक अर्हता है।


नोट :- निर्धारित शैक्षणिक / आवश्यक अर्हता आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को अवश्य होनी चाहिए

सीना फुलाने एवं बिना फुलाने में कम से कम 05 सेमी का अंतर होना आवश्यक हैमहिला अभ्यर्थी इस शारीरिक अर्हता से मुक्त होंगी

• आवेदक को शारीरिक दृष्टि से दिव्यांग, नोंकनी, या फ्लेट फुट नहीं होना चाहिए।

• आवेदक को आंखों से संबंधित कोई रोग नहीं होना चाहिए।

• आवेदक की दृष्टि बिना चश्मे के इस प्रकार होनी चाहिए: एक आंख से 6/9 और दूसरी आंख से 6/12 से कम नहीं होनी चाहिए।

• आवेदक को मुख्य रंगों को पहचानने में सक्षम होना चाहिए। 8 तृतीय लिंग वर्ग के अभ्यर्थी के प्रमाण पत्र में पुरूष उल्लेखित होने पर पुरूष अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित मापदण्ड एवं महिला उल्लेखित होने पर महिला अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित मापदण्ड लागू होंगे।


Cg police constable bharti 2024 छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में आरक्षक के 5967 पदों पर भर्ती


वेतनमान

वेतन मैट्रिक्स लेवल 4 (प्रारंभिक वेतन रू. 19500/- प्रतिमाह)


छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में आरक्षक भर्ती के लिए उम्र सीमा 

28 वर्ष से अधिक नहीं


छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग आरक्षक भर्ती में आवेदन की  अंतिम तिथि 15.02.2024


छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग आरक्षक भर्ती में आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन आवेदन इस पुलिस विभाग आरक्षक भर्ती के लिए करना होगा


छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग आरक्षक भर्ती के ऑनलाइन आवेदन में आवेदन शुल्क

परीक्षा शुल्क सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग रू.200/-

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति रू. 125/-


Cg police constable bharti 2024 छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में आरक्षक के 5967 पदों पर भर्ती


छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा आरक्षक भर्ती के लिए नियम एवं शर्तें

उपरोक्त विज्ञापित पदों के लिए किया जाने वाला चयन माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के एस. एल. पी. (सी) क्रमांक 19668 / 2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होगा 

आरक्षण : शासन के निर्देशानुसार भूतपूर्व सैनिकों के लिये रिक्तियों का 10% समस्तरीय एवं श्रेणीवार

आरक्षण का प्रावधान हैभूतपूर्व सैनिकों के लिये आरक्षण के लाभ के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन व्दारा जारी पत्र दिनांक 25.02.2015 के प्रावधान भी लागू होंगे महिलाओं के लिए समस्तर एवं प्रभागवार 30 प्रतिशत आरक्षण रहेगाशासन के निर्देशानुसार नगर सैनिकों के लिये निर्धारित आरक्षण का नियमानुसार पालन किया जाएगा शासन के निर्देशानुसार सहायक

आरक्षकों के संबंध में आरक्षण नियमों का नियमानुसार पालन किया जाएगा। आरक्षण के संबंध में राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देश एवं नियम लागू होंगे

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछडा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर) के उम्मीदवार को उच्चतर आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट प्रदान की जावेगी।

छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ 3-1/2016/1-3 दिनांक 11.01.2017 के अनुसार केवल छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी महिलाओं के लिए उच्चतर आयु 10 वर्ष तक शिथिलनीय होगी

छत्तीसगढ़ के विधवा, परित्यक्ता एवं तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों को उच्चतर आयु सीमा में शासन द्वारा निर्धारित छूट (5 वर्ष) की नियमानुसार पात्रता होगी।

छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन कार्यक्रम के अधीन पुरस्कृत दम्पत्तियों के सवर्ण साथी के संबंध में सामान्य अधिकतम आयु सीमा 05 वर्ष तक शिथिल की जाएगी।


Cg police constable bharti 2024 छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में आरक्षक के 5967 पदों पर भर्ती


छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में आरक्षक पदों की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया 

आरक्षक (जी.डी.) के लिए: दस्तावेजों की जांच: आरक्षक (जी.डी.) के अभ्यर्थियों के लिए पहला चरण दस्तावेजों की जांच का होगा।

शारीरिक नापजोखः इसके बाद, उम्मीदवारों का शारीरिक नापजोख किया जाएगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षाः शारीरिक दक्षता परीक्षा मेंवीउम्मीदवारों को लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़, और 800 मीटर दौड़ के आधार पर अंक दिए जाएंगे कुल 100 अंक।

लिखित परीक्षा: उम्मीदवारों को सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता, और अंकगणित के क्षेत्र में एक लिखित परीक्षा देनी होगी कुल 100 अंक।


 आरक्षक (चालक) और आरक्षक (ट्रेड) के लिए: 

दस्तावेजों की जांच: आरक्षक (चालक) और आरक्षक (ट्रेड) के लिए पहले चरण में उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी।

शारीरिक नापजोखः फिर, उम्मीदवारों का शारीरिक नापजोख किया जाएगा। पुरुषों के लिए 1500 मीटर दौड़ और महिलाओं के लिए 800 मीटर दौड़ होगा।

लिखित परीक्षा: उम्मीदवारों को सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता, और अंकगणित के क्षेत्र में एक लिखित परीक्षा देनी होगी कुल 100 अंक।

ट्रेड टेस्ट: इसके साथ-साथ, आरक्षक (चालक) और आरक्षक (ट्रेड) के लिए ट्रेड टेस्ट भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें 25 अंक दिए जाएंगे।

बोनस अंक: और राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में प्रवीणता एन.सी.सी. 'सी' प्रमाण पत्र धारी को बोनस अंक के रूप में दिए जाएंगे, जिसका मान 05-05 अंक होगा (अधिकतम 10 अंक)।

नोटः बोनस अंक के प्रमाण पत्र को ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि से पहले उम्मीदवार द्वारा धारित किया जाना चाहिए।


Cg police constable bharti 2024 छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में आरक्षक के 5967 पदों पर भर्ती


महत्वपूर्ण लिंक


यहां करें डाउनलोड 👉 विभागीय विज्ञापन🔗

यहां करें 21/12/2023 👉 विभागीय विज्ञापन🔗

यहां करें ऑनलाइन 1 👉 Online form 1🔗

यहां करें ऑनलाइन 2👉 online form 2🔗


सोशल मीडिया ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें और वैकेंसी की जानकारी पाएं