Gariaband Recruitment 2024 गरियाबंद वनोपज सहकारी समिति में रिक्त पदों पर भर्ती

Gariaband Recruitment 2024 गरियाबंद वनोपज सहकारी समिति में रिक्त पदों पर भर्ती

Gariaband Recruitment 2024 गरियाबंद वनोपज सहकारी समिति में रिक्त पदों पर भर्ती

Gariaband Recruitment 2024 गरियाबंद वनोपज सहकारी समिति में रिक्त पदों पर भर्ती

सीजी गरियाबंद प्रबन्धक भर्ती 2024 गरियाबंद के प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति में रिक्त प्रबंधक पद भर्ती हेतु विज्ञापन 12वीं पास करे आवेदन

जिला वनोपज सहकारी सहकारी संघ मर्यादित, गरियाबंद के प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति में प्रबंधक पद के रिक्त पद के भर्ती करने के लिये योग्य उम्मीदवारों से दिनांक 21.08.2024 समय 5.00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है ।

 आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित गरियाबंद के नाम से संबोधित हो सीधे जिला यूनियन कार्यालय गरियाबंद में रजिस्टर एडी. /स्पीड पोस्ट से भेजा जावें अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन मान्य नहीं होगा ।


पद का नाम पदों की संख्या

प्रबंधक 07

कुल 07


महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 24/07/2024

आवेदन की अंतिम तिथि : 21.08.2024

इंटरव्यू की तिथि : वेबसाइट में जारी किया जायेगा 


1. ओवदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 21.08.2024 शाम 5.00 बजे के बाद प्राप्त आवेदन मान्य नहीं होगा ।

2. पोस्ट / डाक कार्यालय द्वारा आवेदन विलंब से प्रेषित करने की स्थिति में इस कार्यालय की कोई जिम्मेदारी नहीं होगा ।

3. आवेदन पत्र का प्रारूप एवं नियुक्ति हेतु निर्धारित योग्यताएँ आयु सीमा, अन्य आर्हताएँ, चयन प्रक्रिया तथा वेतन भत्ते संबंधित जानकारी जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित गरियाबंद वनमंडल गरियाबंद से निःशुल्क प्राप्त की जा सकती है या छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ रायपुर के वेबसाईट WWW.cgmfpfed.org एवं कलेक्टर जिला गरियाबंद के वेबसाईट www.Gariaband.gov.in डाऊनलोड किया जा सकता है ।

(द) चयन प्रक्रिया :-

प्रबंधक पद चयन किये जाने हेतु 125 अंक निर्धारित किये जाते है, जो अभ्यर्थी की योग्यता के आधार पर निम्नानुसार प्रदान किये जायेंगे :-

(क) 10+2 हायर सेकेण्डरी परीक्षा में कुल प्राप्तांक प्रतिशत के बराबर अंक प्रदान किये जायेंगे (अधिकतम 100 अंक) । उदाहरणार्थ – यदि किसी आवेदक को हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 75.05 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये है तो उसे 75.05 अंक दिये जायेंगे )

(ख) स्नातक परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत अंको के अनुपात में 1 / 5 अंक दिये जायेंगे 20 अंक) (उदाहरणार्थ 70 प्रतिशत प्राप्तांक को 14 अंक दिये अधिकतम जायेंगे)

(ग) छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कम्प्यूटर एप्लीकेशन में प्राप्त सर्टिफिकेट / डिप्लोमा / डिग्री हेतु अधिकतम 5 अंक दिये जायेंगे। सर्टिफिकेट / डिप्लोमा हेतु 3 अंक एवं उच्चतर डिग्री हेतु 5 अंक दिये जायेंगे !

(घ) कम्प्यूटर के संबंध में मौखिक साक्षात्कार जिला जावेगा, जिसमें कम्प्यूटर का ज्ञान आवश्यक है ।


आवेदन कैसे करें

इसके लिए आफिशियल नोटिस देखे सबसे निचे में आवेदन का फॉर्म दिया गया है उसी को प्रिंट करवा के फर्म भरना है


(इ) नियुक्ति हेतु प्रक्रिया :-

1. चयनित अभ्यर्थी को अपना मूल दस्तावेजों को चयन समिति के पास प्रस्तुत करना अनिवार्य है ।

2. कार्य पर उपस्थित होने के पूर्व प्रबंधक पद के लिये चयनित अभ्यर्थी का पुलिस से सत्यापन अनिवार्य होगा ।

3. चयनित अभ्यर्थी को चिकित्सा जांच (शासकीय चिकित्सालय ) के गापदंडो में स्वस्थ पाया जाना अनिवार्य होगा इस हेतु अभ्यर्थी को जिला चिकित्सालय के मेडिकल बोर्ड का चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा ।

4. नियुक्ति के पूर्व अभ्यर्थी को प्रत्याभूति के रूप में रूपये 10,000 /- (रूपये दस हजार रूपये मात्र) नगद अथवा सावधि जमा अथवा सालवेन्सी के रूप में संस्था में जमा करना होगा ।

5. चयनित अभ्यर्थी एक वर्ष की अवधि तक परिवीक्षा पर कार्यरत रहेगा । तत्पश्चात उसे नियमिति किया जावेगा । (फ) वेतन :- प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के प्रबंधको को छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ मर्यादित रायपुर द्वारा निर्धारित वेतन देय होगा ।

अधिक जानकारी के लिए एनआईसी पोर्टल https://Gariaband.gov.in/ या cgjobseva.com पर अवलोकन कर सकते है ।


महत्वपूर्ण लिंक 


विभागीय PDF 🔗 लिंक 


सोशल मीडिया ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें और वैकेंसी की जानकारी पाएं